Header Ads

RCB vs SRH Dream 11: आप भी हैं फैंटेसी के शौकीन, तो इन खिलाड़ियों पर जरूर लगाएं दांव

RCB vs SRH Dream 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 30वें मैच में सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टक्कर सनराइजर्स हैदराबाद से होगी। यह मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। 17वें सीजन में RCB का लगातार खराब प्रदर्शन जारी है। टीम ने अब तक 6 मैच खेले हैं और 1 में ही जीत प्राप्त की है। 2 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है। दूसरी ओर SRH को 5 में से 3 मुकाबलों में जीत मिली है। 6 अंकों के साथ टीम 5वें नंबर पर है।

RCB vs SRH ड्रीम 11 टीम 1

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन, दिनेश कार्तिक
बल्लेबाज: विराट कोहली, ट्रेविस हेड, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक शर्मा
ऑलराउंडर: एडेन मार्कराम, विल जैक्स, के नितेश रेड्डी

गेंदबाज: पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार
कप्तान: विराट कोहली
उपकप्तान: ट्रेविस हेड

शानदार फॉर्म में हैं विराट

विराट कोहली इस सीजन शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। उन्होंने 6 मैच की 6 पारियों में 79.75 की औसत से 319 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 2 फिफ्टी और 1 सेंचुरी जड़ी है। RCB के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस 6 मुकाबलों में 170 रन बना चुके हैं।

RCB vs SRH ड्रीम 11 टीम 2

विकेटकीपर: हेनरिक क्लासेन

बल्लेबाज: विराट कोहली, ट्रेविस हेड, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक शर्मा
ऑलराउंडर: एडेन मार्कराम, विल जैक्स, के नितेश रेड्डी
गेंदबाज: पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, रीस टॉपले
कप्तान: अभिषेक शर्मा
उपकप्तान: विल जैक्स

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक्स, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, रीस टॉपले, विजयकुमार विशाक, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, सौरव चौहान।
सनराइजर्स हैदराबाद: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन, राहुल त्रिपाठी।

ये भी पढ़ें: MI Vs CSK: मुंबई के 4 बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे, आज होगा अनोखा संयोग

ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: भारत को मिल गया विश्व कप जिताने वाला ‘X फैक्टर’, सूर्यकुमार की खा सकता है जगह

The post RCB vs SRH Dream 11: आप भी हैं फैंटेसी के शौकीन, तो इन खिलाड़ियों पर जरूर लगाएं दांव appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.