Header Ads

RCB vs SRH: हैदराबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, बना दिया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

SRH Made Highest Score Of IPL History: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने इतिहास रच दिया है। हैदराबाद ने एक बार फिर से आईपीएल इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बना दिया है। हैदराबाद ने इसी आईपीएल सीजन में बेंगलुरु का सबसे बड़ा स्कोर का रिकॉर्ड तोड़ा था। आरसीबी ने आईपीएल 2013 में 263 रन बनाए थे। हैदराबाद ने इसी सीजन मुंबई के खिलाफ खेलते हुए 277 रन बनाए थे। अब हैदराबाद ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है। एसआरएच ने बेंगलुरु के खिलाफ अपना ही रिकॉर्ड तोड़ते हुए स्कोर बोर्ड पर 287 रन टांग दिए हैं। एसआरएच की ओर से ट्रेविस हेड ने शानदार शतकीय पारी खेली है। उन्होंने महज 41 गेंदों में 102 रनों की पारी खेली है। इसके अलावा हेनरिक क्लासेन ने भी 67 रन जड़ दिए हैं।

ये भी पढ़ें:- RCB vs SRH: हैदराबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, बना दिया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर

हैदराबाद के बल्लेबाजों ने उखेड़ी बखिया 

हैदराबाद की ओर से कई बल्लेबाजों ने मिलकर यह विशाल टारगेट दिया है। पहले तो अभिषेक शर्मा ने शुरुआत में 22 गेंदों में 34 रनों की पारी खेली। इसके अलावा ओपनिंग आए खिलाड़ी ट्रेविस हेड ने इस सीजन का चौथा सेंचुरी जड़ दिया है। हेड जब आउट हुए तो ऐसा लगा कि अब रनों पर लगाम लगेगी, लेकिन बल्लेबाजी के लिए आए हेनरिक क्लासेन ने भी उसी अंदाज में खेलना जारी रखा। उन्होंने 31 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके और 7 छक्के निकले थे। इसके अलावा ऐडन मारक्रम ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और 17 गेंदों में 32 रनों की पारी खेली है।

ये भी पढ़ें:- RCB vs SRH: ट्रेविस हेड ने शतक जड़कर रचा इतिहास, ऐसा करने वाले हैदराबाद के पहले खिलाड़ी बने

The post RCB vs SRH: हैदराबाद ने तोड़ा अपना ही रिकॉर्ड, बना दिया IPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.