Header Ads

सुनील नारायण ने रच दिया इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

Sunil Narine Record KKR vs RR IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी सुनील नारायण आईपीएल में कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ताबड़तोड़ शतक जमाया। सुनील नारायण ने 56 गेंदों में 13 चौके-6 छक्के ठोक 194.64 की स्ट्राइक रेट से 109 रन जड़े।

इसी के साथ उन्होंने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया। उन्होंने रॉयल्स के बल्लेबाज ध्रव जुरेल को एलबीडब्ल्यू कर पवेलियन भेजा। न सिर्फ गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बल्कि उन्होंने फील्डिंग में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर संजू सैमसन का कैच लपका। इस प्रदर्शन के साथ सुनील नारायण ने आईपीएल में इतिहास रच दिया है।

एक मैच में शतक, विकेट और कैच लेने वाले खिलाड़ी बने सुनील नारायण

सुनील नारायण आईपीएल के इतिहास में ऐसे पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिसने एक मैच में शतक लगाया। एक विकेट लिया और एक कैच लपका है। सुनील नारायण से पहले आईपीएल में कोई भी खिलाड़ी ऐसा नहीं कर पाया है। सुनील नरेन ने इसी के साथ एक और ऐतिहासिक रिकॉर्ड अपने नाम किया। वह ऐसे पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं जिन्होंने आईपीएल में शतक और 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं। सुनील नारायण के नाम आईपीएल में अब तक 168 विकेट दर्ज हो चुके हैं।

बनाए दो और रिकॉर्ड

सुनील नारायण अब ऐसे पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल इतिहास में शतक और पांच विकेट लेने का कारनामा किया है। अनुभवी खिलाड़ी ने 2012 में 19 रन देकर 5 विकेट चटकाए थे। खास बात यह है कि ये मुकाबला भी ईडन गार्डंस में ही खेला गया था। सुनील नारायण आईपीएल में हैट्रिक और सेंचुरी बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। उनसे पहले ये कारनामा रोहित शर्मा और शेन वॉटसन ने किया था।

सुनील नारायण ने रॉयल्स के खिलाफ खेले गए इस मैच में शतक ठोकने के बाद बेहतरीन गेंदबाजी की। उन्होंने 4 ओवर में महज 30 रन दिए और 2 विकेट चटकाए। ध्रुव जुरेल के बाद उन्होंने तूफान मचा रहे रॉवमन पॉवेल का भी विकेट लिया। हालांकि रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर आरआर ने ये मैच आखिरी बॉल पर जीत लिया।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: सुनील नारायण का शतक देख झूम उठे किंग खान, रिएक्शन वायरल

The post सुनील नारायण ने रच दिया इतिहास, बन गए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.