इन 3 गेंदबाजों ने दलीप ट्रॉफी में लिए हैं एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट, एक ने तो बना दिया था डेब्यू मैच में ही रिकॉर्ड
Most 5 Wicket Haul in Duleep Trophy: दलीप ट्रॉफी 2024 की शुरुआत 5 सितंबर से हो रही है। पहले दिन इंडिया A का मुकाबला इंडिया B से होगा। जबकि इसी दिन इंडिया C और इंडिया D के बीच मैच होगा। इस बार इस टूर्नामेंट में गिल, यशस्वी, केएल राहुल जैसे स्टार्स खेलते हुए नजर आएंगे। हालांकि ये पहली बार नहीं है, जब टीम इंडिया के नियमित खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बन रहे हैं। कई महान खिलाड़ियों ने दलीप ट्रॉफी में बड़े रिकॉर्ड बनाए हैं। तो आइये जानते हैं कि दलीप ट्रॉफी के इतिहास में सबसे ज्यादा एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले तीन गेंदबाजों के बारे में:
3. इरापल्ली प्रसन्ना
दलीप ट्रॉफी में भारत के महान गेंदबाज इरापल्ली प्रसन्ना ने 6 बार 5 या उससे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने दिलीप ट्रॉफी में 1961 से 1977 के बीच के बीच हिस्सा लिया था। इस दौरान 24 मैचों में 2.33 की इकोनॉमी से 83 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 49 टेस्ट मैचों में 189 विकेट हासिल किए थे।
1970s :: Erapalli Prasanna In Action pic.twitter.com/GhQij36nkV
— indianhistorypics (@IndiaHistorypic) February 25, 2021
2. भगवत चंद्रशेखर
भारत के महान स्पिनर स्पिनर भगवत चंद्रशेखर ने दलीप ट्रॉफी में 24 मैचों में 2.81 की इकोनॉमी से 99 विकेट लिए हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 7 बार 5 या उससे अधिक विकेट लेने का कारनामा किया है। अगर उनके इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने भारत के लिए 58 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 242 विकेट हासिल किए हैं।
ये भी पढ़ें:- Video: UP T20 League की अंक तालिका में उलटफेर, CSK के स्टार खिलाड़ी की टीम पिछड़ी
3. नरेंद्र हिरवानी
इस लिस्ट में पहला नाम नरेंद्र हिरवानी का है। नरेंद्र हिरवानी ने दलीप ट्रॉफी में 29 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने कुल 8 बार 5 या उससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने दलीप ट्रॉफी में 126 विकेट लिए हैं। भारत के लिए नरेंद्र हिरवानी ने 17 टेस्ट मैच खेले हैं। उन्होंने 66 विकेट हासिल किए हैं। नरेंद्र हिरवानी दलीप ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं। गौरतलब है कि नरेंद्र हिरवानी को उनके टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू के लिए जाना जाता है। उन्होंने मैच में 16 विकेट लिए थे।
👕 35 international appearances
☝️ 89 wicketsOn his debut, he returned match figures of 16/136 against West Indies, at just 19 years of age!
Happy 51st birthday to India’s Narendra Hirwani 🎂 pic.twitter.com/UcC1rCUkXk
— ICC (@ICC) October 18, 2019
ये भी पढ़ें:- क्या कभी नहीं टूट पाएंगे क्रिकेट के ये ‘महारिकॉर्ड’? खिलाड़ियों का करीब पहुंचना भी हो रहा है मुश्किल
The post इन 3 गेंदबाजों ने दलीप ट्रॉफी में लिए हैं एक पारी में सबसे ज्यादा बार 5 विकेट, एक ने तो बना दिया था डेब्यू मैच में ही रिकॉर्ड appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment