मोहम्मद शमी के भाई की हुई डेब्यू मैच में जमकर धुनाई, 11 की इकॉनमी से लुटाए रन
Mohammed Kaif Debut Shami: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में मोहम्मद शमी के भाई मोहम्मद कैफ ने डेब्यू किया। बंगाल की ओर से कैफ ने राजस्थान के खिलाफ अपना पहला मैच खेला। हालांकि, कैफ का डेब्यू यादगार नहीं रहा और पहले ही मैच में उनकी जमकर धुनाई हुई। चार ओवर के स्पेल में कैफ ने 11 की इकॉनमी से रन लुटाए और उनकी झोली में एक भी विकेट नहीं आया। शमी ने अपने एक्स अकाउंट पर भाई को डेब्यू करने की बधाई दी। शमी ने लिखा कि उन्हें कैफ पर गर्व है।
कैफ की हुई डेब्यू में धुनाई
राजस्थान के खिलाफ खेले गए मुकाबले में मोहम्मद कैफ ने सैयद मुश्ताक अली टू्र्नामेंट में अपना डेब्यू किया। हालांकि, यह मैच उनके लिए किसी बुरे सपने से कम साबित नहीं हुआ। कैफ ने अपने चार ओवर के स्पेल में दिल खोलकर रन लुटाए और 44 रन खर्च कर डाले। कैफ कोई विकेट भी नहीं चटका सके और उन्होंने 11 की इकॉनमी से रन दिए। हालांकि, इस मुकाबले में शमी का प्रदर्शन जोरदार रहा। भारतीय तेज गेंदबाज ने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 26 रन देते हुए तीन विकेट अपने नाम किए। शमी ने राजस्थान के तीन अहम बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
Congratulations to my brother Mohammed Kaif for representing Bengal in the Syed Mushtaq Ali Trophy! Making your debut at this level is a big milestone, and I’m so proud of you. Keep giving your best and enjoying this journey. The entire family is cheering for you! 🏏💪… pic.twitter.com/MUIKKkyZEj
— 𝕸𝖔𝖍𝖆𝖒𝖒𝖆𝖉 𝖘𝖍𝖆𝖒𝖎 (@MdShami11) December 5, 2024
शमी ने लिखा भाई के लिए पोस्ट
मोहम्मद शमी ने अपने भाई को डेब्यू मैच की बधाई दी। शमी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, “सैयद मुश्ताक अली टू्र्नामेंट में बंगाल की ओर से डेब्यू करने पर मेरे भाई मोहम्मद कैफ को बहुत बधाई। इस लेवल पर डेब्यू करना बड़ी उपलब्धि है और मुझे तुम पर गर्व है। इसी तरह से अपना बेस्ट देते रहो और इस यात्रा को एन्जॉय करते रहो। पूरा परिवार तुम्हें चीयर कर रहा है।” राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 153 रन बनाए। हालांकि, इस लक्ष्य को बंगाल ने 18.3 ओवर में चेज कर डाला। अभिषेक पोरेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 48 गेंदों पर 78 रन की तेज तर्रार पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान अभिषेक ने 7 चौके और 4 छक्के निकले। वहीं, कप्तान सुदीम कुमार घरामी ने 45 गेंदों पर 50 रन की नाबाद पारी खेली।
The post मोहम्मद शमी के भाई की हुई डेब्यू मैच में जमकर धुनाई, 11 की इकॉनमी से लुटाए रन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment