Header Ads

7 चौके, 8 छक्के…, गुजरात टाइटंस के करोड़पति बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, खेली तूफानी शतकीय पारी

Sherfane Rutherford: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने एक खिलाड़ी के लिए 2.60 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। नाम है शेरफेन रदरफोर्ड। गुजरात ने एकदम सही खिलाड़ी पर पैसों की बरसात की है। ऐसा हम नहीं, बल्कि रदरफोर्ड ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से इस बात को साबित करके दिखाया है। बांग्लादेश के खिलाफ खेले गए पहले वनडे मैच में रदरफोर्ड ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। कैरेबियाई बल्लेबाज ने 80 गेंदों पर 113 रन की तूफानी पारी खेलकर वेस्टइंडीज को एकतरफा अंदाज में जीत दिलाई। रदरफोर्ड ने अपनी आतिशी पारी के दौरान 7 चौके और आठ गगनचुंबी छक्के लगाए।

रदरफोर्ड ने मचाया धमाल

बांग्लादेश से मिले 295 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने अपने पहले दो विकेट सिर्फ 27 रन के स्कोर पर गंवा दिए। इसके बाद 94 रन तक पहुंचते-पहुंचते टीम को तीसरा झटका भी लग गया। हालांकि, इसके बाद रदरफोर्ड और शाई होम ने मिलकर मोर्चा संभाला। होप एक छोर संभालकर खड़े रहे, तो दूसरे एंड से रदरफोर्ड ने बांग्लादेश के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। रदरफोर्ड ने ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए सिर्फ 77 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

होप के साथ मिलकर रदरफोर्ड ने 99 रन की अहम पार्टनरशिप जमाई। रदरफोर्ड ने 80 गेंदों का सामना करते हुए 113 रन की धांसू पारी खेली। अपनी इस इनिंग के दौरान कैरेबियाई बल्लेबाज ने 7 बार गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाया, तो उनके बल्ले 8 गगनचुंबी छक्के भी निकले। होप ने भी बढ़िया बल्लेबाजी करते हुए 88 गेंदों पर 86 रन की दमदार पारी खेली।

गुजरात ने खेला है रदरफोर्ड पर दांव

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में रदरफोर्ड पर गुजरात टाइंटस ने बड़ा दांव खेला है। रदरफोर्ड को पाने के लिए गुजरात को मुंबई इंडियंस के साथ ऑक्शन टेबल पर लड़ाई लड़नी पड़ी थी। हालांकि, आखिर में गुजरात कैरेबियाई खिलाड़ी को 2.60 करोड़ रुपये खर्च करते हुए अपनी टीम में शामिल करने में सफल रही। रदरफोर्ड को उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और वह मुंबई इंडियंस का आईपीएल में हिस्सा रह चुके हैं।

The post 7 चौके, 8 छक्के…, गुजरात टाइटंस के करोड़पति बल्लेबाज ने मचाया कोहराम, खेली तूफानी शतकीय पारी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.