Header Ads

एडिलेड में ट्रेविस हेड का हल्ला बोल, ठोका सबसे तेज शतक, फिर बने टीम इंडिया के लिए सिरदर्द

Travis Head Century: एडिलेड में ट्रेविस हेड ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से महफिल लूट ली है। हेड के आगे टीम इंडिया का बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बेबस नजर आ रहा है। कंगारू बैटर ने महज 111 गेदों पर अपना शतक पूरा किया। पिंक बॉल से हेड के बल्ले से निकला यह तीसरा शतक है। हेड डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे तेज सेंचुरी जमाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं। उन्होंने साल 2022 में बनाया अपना ही रिकॉर्ड तोड़ डाला है।

हेड ने ठोका शतक

ट्रेविस हेड ने एडिलेड के मैदान पर पिंक बॉल से जमकर धमाल मचाया। कंगारू बैटर शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आया और उन्होंने भारतीय गेंदबाजों की खूब खबर ली। हेड ने खासतौर पर अश्विन को निशाने पर लिया और उनके खिलाफ एक के बाद एक दमदार शॉट्स लगाए। हर्षित राणा के ओवर में लगातार दो चौके जमाते हुए हेड ने 111 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। हेड जब क्रीज पर उतरे तो ऑस्ट्रेलिया की टीम मुश्किल में थी। मैकस्वीनी और स्मिथ को बुमराह ने पवेलियन की राह दिखा दी और टीम को एक साझेदारी की दरकार थी। ऐसे में हेड ने मोर्चा संभाला और मार्नस लाबुशेन के साथ मिलकर अर्धशतक पार्टरशिप जमाई। लाबुशेन के पवेलियन लौटने के बाद हेड ने एक छोर संभाला रखे और बेहतरीन बल्लेबाजी की।

डे-नाइट टेस्ट में सबसे तेज शतक

ट्रेविस हेड ने डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक लगाने का अपना ही रिकॉर्ड चकनाचूर कर डाला है । हेड ने साल 2022 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए 112 गेंदों पर शतक जमाया था। वहीं, इस बार कंगारू बैटर ने अपनी सेंचुरी 111 गेंदों पर पूरी की है। अपनी इस पारी के दौरान हेड ने तीन छक्के और 10 चौके जमाए। हेड के आगे टीम इंडिया का हर गेंदबाज पूरी तरह से बेबस दिखाई दिया। खबर लिखे जाने तक हेड टीम इंडिया के लिए सिरदर्द बने हुए हैं और ऑस्ट्रेलिया को बड़े टोटल की तरफ ले जा रहे हैं।

दूसरे नंबर पर पहुंचे हेड

पिंक बॉल से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में ट्रेविस हेड अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ इस गेंद से यह तीसरा शतक लगाया है। हेड से आगे इस लिस्ट में अब सिर्फ मार्नस लाबुशेन हैं, जिन्होंने डे-नाइट टेस्ट में चार शतक ठोके हैं।

The post एडिलेड में ट्रेविस हेड का हल्ला बोल, ठोका सबसे तेज शतक, फिर बने टीम इंडिया के लिए सिरदर्द appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.