Header Ads

IND vs AUS: एडिलेड में बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका, छोड़ सकते हैं जहीर खान और कुंबले को पीछे

IND vs AUS: टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। पर्थ टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों के पास उनकी रफ्तार और स्विंग का कोई भी जवाब नहीं था। बुमराह ने पर्थ टेस्ट में 8 विकेट झटके थे और प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। वहीं, अब सभी की निगाह एडिलेड टेस्ट मैच पर टिकी हुई है। फैंस को उम्मीद है कि जसप्रीत बुमराह अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखेंगे। वहीं, एडिलेड टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह के पास एक बड़ा कारनामा करने का मौका है।

छोड़ सकते हैं जहीर खान को पीछे

अगर एडिलेड टेस्ट मैच में बुमराह एक विकेट ले लेते हैं तो वो इस साल एक कैलेंडर ईयर में 50 टेस्ट विकेट ले लेंगे। वहीं, अगर वो तीन विकेट लेते हैं तो वो जहीर खान को एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा विकेट लेने की लिस्ट में पीछे कर देंगे। जहीर खान ने 2002 में एक कैलेंडर ईयर में 51 टेस्ट विकेट लिए थे। बुमराह ने इस साल 10 टेस्ट मैच मैच 49 विकेट लिए हैं।

 

कपिल देव के नाम हैं रिकॉर्ड

एक कैलेंडर ईयर में सबसे अधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड कपिल देवे हैं। उन्होंने । कपिल देव ने 1983 में 75 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा उन्होंने 1979 में भी 74 विकेट लिए थे। कपिल देव के बाद जहीर खान एक कैलेंडर ईयर में 50 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय तेज गेंदबाज बने थे। अनिल कुंबले ने भी एक कैलेंडर ईयर में 74 विकेट हासिल किए थे। दिग्गज स्पिन गेंदबाज आर अश्विन ने 2016 में 72 विकेट झटके थे। स्पिनरों में रविचंद्रन अश्विन, हरभजन सिंह, भगवत चंद्रशेखर और वीनू मांकड़ भी कैलेंडर ईयर में 50 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं।

 

निशाने पर कुंबले का रिकॉर्ड

जसप्रीत बुमराह ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बनने की ओर अग्रसर हैं। जसप्रीत बुमराह ने इस मामले में पिछले ही मैच में अश्विन को पीछे छोड़ा है। बुमराह ऑस्ट्रेलिया में 40 विकेट ले चुके हैं, जबकि अश्विन ने 39 लिए हैं। कपिल देव ऑस्ट्रेलिया में 51 और कुंबले 49 विकेट ले चुके हैं।कुंबले को पीछे छोड़ने के लिए उन्हें एडिलेड में 10 विकेट लेने होंगे।

The post IND vs AUS: एडिलेड में बुमराह के पास इतिहास रचने का मौका, छोड़ सकते हैं जहीर खान और कुंबले को पीछे appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.