Header Ads

6 दिसंबर की तारीख है भारतीय क्रिकेट के लिए ‘खास’, जश्न में डूब जाते हैं पांच स्टार प्लेयर्स

Five Indian Players Birthday: 6 दिसंबर की तारीख भारतीय क्रिकेट में बड़ी खास है। टीम इंडिया के पांच स्टार प्लेयर्स एक ही दिन जश्न में डूबते हैं। जसप्रीत बुमराह, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, करुण नायर और आरपी सिंह इस तारीख को एक साथ अपना जन्मदिन मनाते हैं। इस बार बुमराह का बर्थडे बैश ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर होगा और उनका साथ सर जडेजा देंगे। कंगारू धरती पर तो पार्टी होगी ही इसके साथ ही हाल ही में 26.75 करोड़ पाने वाले अय्यर साहब के घर तो डबल सेलिब्रेशन की तैयारी होगी। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में ट्रिपल सेंचुरी ठोकने का रिकॉर्ड रखने वाले करुण नायर भी अपना जन्मदिन इसी दिन मनाते हैं।

ऑस्ट्रेलिया में बुमराह-जड्डू का सेलिब्रेशन

बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया को जीत दिलाने वाले जसप्रीत बुमराह का जन्म 6 दिसंबर हो ही हुआ था। बूम-बूम बुमराह अपना बर्थडे इस बार कंगारू धरती पर मनाएंगे। बुमराह के साथ-साथ रविंद्र जडेजा भी इस जश्न में शामिल होंगे और अपना 36वां जन्मदिन मनाते हुए नजर आएंगे। बुमराह का प्रदर्शन पहले टेस्ट में कमाल का रहा था। अपनी कप्तानी में बुमराह ने टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 295 रन की बड़ी जीत दिलाई थी। वहीं, जडेजा को पहले टेस्ट में प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला था, ऐसे में वह अपने बर्थडे पर एडिलेड टेस्ट में खेलने को बेकरार होंगे।

जश्न में डूबेंगे अय्यर

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपये पाने वाले श्रेयस अय्यर का भी बर्थडे 6 दिसंबर को आता है। अय्यर पर इस बार जमकर पैसों की बरसात हुई है, तो यकीनन यह जन्मदिन उनके लिए अपने आप में ही खास होने वाला है। सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में भी अय्यर बल्ले से खूब धमाल मचा रहे हैं और टीम इंडिया में कमबैक करने को तैयार हैं। अय्यर को पंजाब किंग्स ने इस बार मेगा ऑक्शन में खरीदा है। श्रेयस अपना 30वां जन्मदिन मनाएंगे।

आरपी सिंह-करुण नायर का भी बर्थडे

टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आरपी सिंह का भी बर्थडे 6 दिसंबर को ही आता है। आरपी ने साल 2007 में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप में गेंद से अहम किरदार निभाया था। उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कातिलाना स्पेल फेंकते हुए टीम इंडिया को सेमीफाइनल का टिकट दिलाया था। वहीं, टेस्ट क्रिकेट में तिहरा शतक ठोककर गुमनाम हो चुके करुण नायर का जन्म भी 6 दिसंबर को हुआ है। करुण को इस बार मेगा ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपनी टीम से जोड़ा है।

The post 6 दिसंबर की तारीख है भारतीय क्रिकेट के लिए ‘खास’, जश्न में डूब जाते हैं पांच स्टार प्लेयर्स appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.