Header Ads

IPL 2025: मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब बल्ले से गदर मचा रहा ये खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार कई खिलाड़ियों पर जमकर पैसों की बरसात हुई। जिसमें ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए। पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा है। वहीं कुछ खिलाड़ी इस बार अनसोल्ड रह गए। वहीं अनसोल्ड रहने के बाद अब ये खिलाड़ी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं, जिनमें से एक हैं इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन डकेट। जिनका बल्ला न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में जमकर आग उगल रहा है।

बेन डकेट रहे अनसोल्ड

आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में इस बार बेन डकेट का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था, लेकिन इस खिलाड़ी को मेगा ऑक्शन में कोई खरीदार नहीं मिला है। वहीं अनसोल्ड रहने के बाद अब बेन डकेट का बल्ला जमकर आग उगल रहा है। इन दिनों बेन डकेट न्यूजीलैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में इंग्लैंड टीम का हिस्सा हैं। दूसरे मैच में उन्होंने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया। दूसरे मैच में डकेट ने 112 गेंदों पर 92 रन की पारी खेली। जिसमें 6 चौके एक छक्का शामिल था। हालांकि वे इस मैच में शतक से चूक गए।

ये भी पढ़ें:- सिराज-हेड की लड़ाई में कूदे पैट कमिंस, मैच के बाद दिया बड़ा बयान

इन टीमों को मिल सकता था फायदा

बेन डकेट एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज हैं। ऐसे में आरसीबी से लेकर मुंबई इंडियंस जैसी टीमों को इस खिलाड़ी के होने से फायदा मिल सकता था। क्योंकि मेगा ऑक्शन में इन दोनों ही फ्रेंचाइजियों को विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत थी।

बात अगर बेन डकेट के क्रिकेट करियर की करें तो उन्होंने अभी तक 31 टेस्ट, 16 वनडे और 12 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट क्रिकेट में अभी तक इस खिलाड़ी ने 2255 रन बनाए हैं, जिसमें 4 शतक शामिल हैं। इसके अलावा वनडे में 700 और टी20 315 रन बनाए हैं। हालांकि इस खिलाड़ी ने अभी तक आईपीएल में एक भी सीजन नहीं खेला है। अब बेन डकेट को आईपीएल में खेलने के लिए इंतजार करना पडे़गा।

ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: न कोहली, न पंत…ऑस्ट्रेलिया में छाया ये युवा भारतीय; सचिन-सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड

The post IPL 2025: मेगा ऑक्शन में रहा अनसोल्ड, अब बल्ले से गदर मचा रहा ये खिलाड़ी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.