Header Ads

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया से हारते ही टीम इंडिया को बड़ा झटका, इस नंबर पर खिसक गई टीम

WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त पलटवार करते हुए भारत को एडिलेड में दस विकेट से मात दी है। इस हार से टीम इडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा झटका लगा है और वह पहले से तीसरे नंबर पर खिसक गई है। दूसरी ओर जीत से कंगारू टीम ने नंबर वन की पोजीशन हासिल कर ली है और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंचने की अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है।

इस हार के साथ ही भारतीय टीम को अब डब्ल्यूटीसी के फाइनल में पहुंचने के लिए आने वाले मैचों में चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा और अपने बचे हुए तीनों मैचों को जीतना होगा। इस हार ने भारत के जीत प्रतिशत को 61.11 से घटाकर 57.29 कर दिया है, जिससे टीम साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया से नीचे आ गई है।

यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड का घर में बुरा हाल, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में दी पटखनी

कंगारू टीम टॉप पर

कंगारू टीम ने इस जीत से मौजूदा डब्ल्यूटीसी सायकल में नौंवी जीत हासिल की है और उसका जीत प्रतिशत 57.69 से बढ़कर 60.71 हो गया है। इससे टीम दूसरे नंबर पर मौजूदा साउथ अफ्रीका से भी आगे निकल गई है। दूसरे टेस्ट में मिली हार ने भारत को मुश्किल में डाल दिया है। भारत को अन्य टीमों पर निर्भर हुए बगैर अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट जीतने होंगे। टीम के लिए यह एक मुश्किल काम होगा, क्योंकि ऑस्ट्रेलिया को उन्हीं के घरेलू मैदान पर तीन बैक-टू-बैक मैच में हराना आसान नहीं होगा।

WTC पॉइंट्स टेबल में अन्य टीमों का हाल

बात करें अन्य टीमों की तो भारत के बाद चौथे नंबर पर श्रीलंका की टीम है, जिसका जीत प्रतिशत 50 है। श्रीलंका भी इस समय डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाने की दावेदार है। इस लिस्ट में पांचवें, छठे और सातवें नंबर पर इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान की टीमें हैं, जिनका जीत प्रतिशत क्रमश: 45.24, 44.23 और 33.33 है। इस पॉइंट्स टेबल में बांग्लादेश की टीम आठवें और वेस्टइंडीज की टीम सबसे नीचे है, जिसका जीत प्रतिशत 31.25 और 24.24 है।

यह भी पढ़ें: IND vs AUS: पिंक बॉल के भूत से बच नहीं पाया भारत, एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने दी 10 विकेट से मात

The post WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया से हारते ही टीम इंडिया को बड़ा झटका, इस नंबर पर खिसक गई टीम appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.