IND vs AUS: बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी तक में क्यों फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा? पूर्व दिग्गज ने बताई वजह
India vs Australia Test Series: एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा की टीम इंडिया में वापसी हुई। हालांकि टीम में आते ही कप्तान रोहित एक बार फिर से फ्लॉप हो गए। लंबे समय से रोहित के बल्ले से टेस्ट क्रिकेट में कोई बड़ी पारी देखने को नहीं मिली है। वहीं एडिलेड टेस्ट के बाद रोहित की बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी तक पर सवाल उठ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स रोहित को कप्तानी छोड़ने तक की बात कह रहे हैं। वहीं अब टीम इंडिया के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर हरभजन सिंह ने रोहित के फ्लॉप होने की वजह बताई है।
क्यों फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा?
एडिलेड टेस्ट में रोहित शर्मा को ओपनिंग में नहीं बल्कि नंबर-5 पर बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। इस नंबर पर भी रोहित शर्मा फ्लॉप साबित हुए। अब रोहित शर्मा को लेकर हरभजन सिंह ने स्टार स्पोर्ट्स पर बोलते हुए कहा कि, “जब इतना बड़ा खिलाड़ी रन नहीं बनाता है, तो यह चिंता का विषय बन जाता है। हम जानते हैं कि रोहित में बहुत क्षमता है और उन्होंने भारत के लिए बहुत रन बनाए हैं। हालांकि, उन्होंने इस मैच और पिछली सीरीज में भी रन नहीं बनाए। जब रन नहीं बनते हैं, तो बल्लेबाज पर दबाव आता है।”
BGT 2024-25: Rohit’s form could affect his captaincy as well, feels Harbhajan Singh
· Former India spinner Harbhajan Singh has raised the issue of captain Rohit Sharma’s batting form and feels that it might affect his leadership skills in the ongoing Border-Gavaskar Trophy… pic.twitter.com/5bdqq61o4j
— IANS (@ians_india) December 8, 2024
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: विराट के फ्लॉप रहने पर भी गावस्कर ने क्यों की तारीफ, सामने आई बड़ी वजह
आगे भज्जी ने कहा कि, “हम नहीं चाहेंगे कि भारतीय कप्तान पर खुद रन बनाने का दबाव हो, क्योंकि इससे उनकी कप्तानी भी प्रभावित हो सकती है। हमें उम्मीद है कि वह फॉर्म में वापस आएंगे। ब्रिसबेन जैसे अन्य स्थानों की परिस्थितियां उनके लिए अधिक अनुकूल हो सकती हैं। उन्हें इस मैच को पीछे छोड़कर यह सोचने की जरूरत है कि आगे क्या बेहतर किया जा सकता है और टीम कैसे बेहतर खेल सकती है क्योंकि टीम उनके फॉर्म से ज्यादा महत्वपूर्ण है।”
India removed Rahane and Pujara for the low scores and this guy is performing worst than them and he is still playing.
The most protected captain and player of India #RohitSharma #AUSvIND pic.twitter.com/nnZC2OtMZo
— Dev (@ZenithDev07) December 7, 2024
एडिलेड टेस्ट में रोहित का प्रदर्शन
एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में रोहित शर्मा के बल्ले से महज 3 रन निकले थे। इसके बाद दूसरी पारी में रोहित जल्दी पवेलियन लौट गए थे, दूसरी पारी में रोहित ने महज 6 रन बनाए थे। जिसके बाद रोहित को कड़ी आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ा है। अब तीसरे टेस्ट मैच में रोहित कमबैक करना चाहेंगे।
ये भी पढ़ें:- IND vs AUS: न कोहली, न पंत…ऑस्ट्रेलिया में छाया ये युवा भारतीय; सचिन-सहवाग का तोड़ा रिकॉर्ड
The post IND vs AUS: बल्लेबाजी से लेकर कप्तानी तक में क्यों फ्लॉप हो रहे रोहित शर्मा? पूर्व दिग्गज ने बताई वजह appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment