Header Ads

IPL 2024: गुजरात टाइटंस के धाकड़ खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, आईपीएल से पहले लिया बड़ा फैसला

IPL 2024: आईपीएल 2024 से पहले गुजरात टाइटंस के धाकड़ खिलाड़ी ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ी ने अचानक अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया। इससे खिलाड़ी के करोड़ों फैंस को करारा झटका लगा है। किसी ने उम्मीद नहीं की थी कि आईपीएल से ठीक पहले विस्फोटक बल्लेबाज संन्यास का ऐलान कर देगा। खिलाड़ी ने सिर्फ 36 साल की उम्र में संन्यास का ऐलान क्यों किया, यह अभी तक साफ नहीं हो सका है। लेकिन यह फैसला चौंकाने वाला है। हालांकि खिलाड़ी ने यह भी साफ कर दिया है कि वह आईपीएल खेलते रहेंगे। खिलाड़ी आईपीएल के अलावा व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना भी जारी रखेंगे।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का मास्टरस्ट्रोक, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज को टीम में किया शामिल

‘आईपीएल के शुरुआती मुकाबले नहीं खेलेंगे’

आईपीएल 2024 से ठीक पहले गुजरात टाइटंस के लिए खेलने वाले ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी मैथ्यू वेड ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे डोमेस्टिक टूर्नामेंट शेफील्ड शील्ड के फाइनल मैच के बाद संन्यास ले लेंगे। खिलाड़ी ने हाल में ही ऐलान किया था कि उन्हें अपनी डोमेस्टिक टीम के लिए शेफील्ड शील्ड टूर्नामेंट खेलना है, इस कारण से वह आईपीएल के शुरुआती कुछ मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। अब खिलाड़ी ने फर्स्ट क्लास से फाइनल के बाद संन्यास का ऐलान कर दिया।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: KKR की बदली तस्वीर, बदला कप्तान वापस आए गंभीर; देखें नई Playing 11

खिलाड़ी ने सपोर्टर्स को किया धन्यवाद

पर्थ में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाला फाइनल मैच खिलाड़ी के लिए फर्स्ट क्लास क्रिकेट में आखिरी मैच होने वाला है। आपको बता दें कि मैथ्यू वेड ने विक्टोरिया के लिए खेलते हुए कुल 4 बार खिताब अपने नाम किए हैं। इनमें से 2 बार खुद वेड ही कप्तान थे। वेड ने संन्यास लेते हुए उन तमाम लोगों का दिल से आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने मुश्किल वक्त में वेड का साथ दिया था। उन्होंने कहा कि मैं अपने परिवार, अपनी पत्नी जूलिया और बच्चों विंटर को उनके योगदान के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। मैंने ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलते हुए खूब आनंद लिया है।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024 MI SWOT Analysis: नई टीम, नया कप्तान; हार्दिक पांड्या वाली मुंबई इंडियंस की संभावित Playing 11

हालांकि मैथ्यू वेड ने अपने फैंस को खुशखबरी भी दिया है। उन्होंने कहा कि मैं व्हाइट बॉल क्रिकेट खेलना जारी रखूंगा। इससे साफ है कि खिलाड़ी फर्स्ट क्लास क्रिकेट से भले ही संन्यास लेने वाले हैं, लेकिन वह ऑस्ट्रेलिया के लिए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप खेलते रहेंगे। इसके अलावा वह टी20 विश्व कप में भी टीम के हिस्सा हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- IPL 2024: रोहित शर्मा से MI की कप्तानी छिनने के बाद दिग्गज खिलाड़ी ने दिया बयान, कह दी यह बड़ी बात

The post IPL 2024: गुजरात टाइटंस के धाकड़ खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, आईपीएल से पहले लिया बड़ा फैसला appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.