NZ vs PAK मैच में जमकर बवाल, फैन्स से लड़ने पहुंचे पाकिस्तानी क्रिकेटर खुशदिल शाह, वीडियो ने मचाई सनसनी
khushdil Shah NZ vs PAK: पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों वनडे सीरीज में भी शर्मसार होना पड़ा। टी-20 सीरीज गंवाने के बाद कीवी टीम ने पाकिस्तान को वनडे में 3-0 से रौंद डाला। पाकिस्तान की हार के बाद टीम के खिलाड़ी खुशदिल शाह कुछ फैन्स से जा भिड़े। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ फैन्स पाकिस्तान टीम पर कमेंट करते हुए दिख रहे हैं। फैन्स की बातों से अचानक खुशदिल भड़क उठे और वह उनकी तरफ गुस्से में दौड़े। खुशदिल को सुरक्षाकर्मियों ने मैदान के बाहर जाने से रोका और उन फैन्स को वहां से हटाया गया।
A fan beating Pakistani cricketer Khushdil Shah in New Zealand. pic.twitter.com/pCnccxmZh0
— 𝐀𝐭𝐞𝐞𝐪 𝐀𝐛𝐛𝐚𝐬𝐢 (@AbbasiAteeq20) April 5, 2025
फैन्स से उलझे खुशदिल शाह
पाकिस्तान को बारिश से प्रभावित मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों से तीसरे वनडे मैच में 43 रनों से हार का सामना करना पड़ा। हार के बाद कुछ फैन्स पाकिस्तानी टीम पर कमेंट करते हुए नजर आए। रिपोर्ट्स के अनुसार, यह फैन्स अफगानिस्तान के सपोर्टर थे। फैन्स की बातों से पाकिस्तानी क्रिकेटर खुशदिल शाह आगबबूला हो गए और वह गुस्से में उनकी तरफ दौड़े। हालांकि, सुरक्षाकर्मियों ने खुशदिल को पकड़ लिया और ग्राउंड से बाहर नहीं जाने दिया। इस दौरान भी वायरल हो रहे वीडियो में फैन्स खुशदिल को कुछ कहते हुए दिखाई दिए। खुशदिल को समझाकर शांत कराया गया और वहां से लेकर जाया गया। वहीं, फैन्स को भी बाहर का रास्ता दिखाया गया।
पाकिस्तान का हुआ क्लीन स्वीप
टी-20 के बाद पाकिस्तान का वनडे सीरीज में भी शर्मनाक प्रदर्शन जारी रहा। बारिश से प्रभावित तीसरे वनडे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 8 विकेट खोकर स्कोर बोर्ड पर 264 रन लगाए। हालांकि, इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 221 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम की तरफ से बाबर आजम ने सर्वाधिक 50 रन बनाए, जबकि कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 37 रन का योगदान दिया। इन दोनों को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज क्रीज पर टिककर नहीं खेल सका। पाकिस्तान को वनडे सीरीज में 3-0 से हार का मुंह देखना पड़ा। इससे पहले टीम को टी-20 सीरीज न्यूजीलैंड ने 4-1 से रौंद डाला था।
The post NZ vs PAK मैच में जमकर बवाल, फैन्स से लड़ने पहुंचे पाकिस्तानी क्रिकेटर खुशदिल शाह, वीडियो ने मचाई सनसनी appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment