SRH vs GT Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या बॉलर्स का होगा बोलबाला, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का मिजाज
SRH vs GT Pitch Report: आईपीएल 2025 के 19वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद की भिड़ंत गुजरात टाइटंस के साथ होगी। हैदराबाद के लिए इस सीजन का आगाज निराशाजनक हुआ है। पहले मैच में राजस्थान रॉयल्स को पटखनी देने के बाद अगले तीन मैचों में एसआरएच को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है। टीम का विस्फोटक बैटिंग ऑर्डर बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। टॉप ऑर्डर में ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा के ना चलना हैदराबाद को काफी भारी पड़ा है।
वहीं, टीम के बॉलर्स का प्रदर्शन भी कुछ खास नहीं रहा है। दूसरी ओर, गुजरात ने लगातार दो जीत का स्वाद चख लिया है। बल्लेबाजी में साई सुदर्शन, शुभमन गिल और जोस बटलर का बल्ला जमकर चला है। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज ट्रंप कार्ड साबित हुए हैं, जबकि साई किशोर ने भी बढ़िया प्रदर्शन करके दिखाया है।
Back home 🛫🧡#PlayWithFire | #SRHvGT | #TATAIPL2025 pic.twitter.com/pMQX8WMRWk
— SunRisers Hyderabad (@SunRisers) April 5, 2025
कैसी खेलती है हैदराबाद की पिच?
सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच रोमांचक मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है। इस मैदान को बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग माना जाता है। पिच में अच्छा बाउंस होने की वजह से गेंद बल्ले पर काफी अच्छे से आती है। बैटर्स को गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने में ज्यादा मशक्कत नहीं करनी पड़ती है। हालांकि, पिच से स्पिन बॉलर्स को भी मदद मिलती है और ग्राउंड बड़ा होने की वजह से स्पिनर्स के पास विकेट निकालने का बढ़िया मौका रहता है।
Our team in Miyan’s city – we’re ready, #TitansFAM! 👊 pic.twitter.com/56WF8wqJYj
— Gujarat Titans (@gujarat_titans) April 5, 2025
क्या कहते हैं आंकड़े?
राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम ने अब तक कुल 80 आईपीएल मैचों की मेजबानी की है। इसमें से 35 में जीत पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम के हाथ लगी है, जबकि 44 मैचों में मैदान रनों का पीछा करने वाली टीम ने मारा है। यानी इस ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा फायदेमंद साबित हुआ है। हैदराबाद ने इसी मैदान पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में 6 विकेट खोकर 286 रन स्कोर बोर्ड पर लगाए थे, जो यहां का सबसे बड़ा स्कोर भी है। वहीं, 2013 में दिल्ली की टीम यहां 80 रनों पर ढेर हो गई थी।
The post SRH vs GT Pitch Report: बल्लेबाज मचाएंगे कोहराम या बॉलर्स का होगा बोलबाला, आंकड़ों के जरिए समझिए पिच का मिजाज appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment