Header Ads

CSK vs DC: केएल राहुल का बड़ा कीर्तिमान, रोहित-कोहली के खास क्लब में मारी एंट्री

KL Rahul: आईपीएल 2025 में 5 अप्रैल को सीएसके बनाम दिल्ली के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। दिल्ली ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। दिल्ली की ओर से इस मैच में केएल राहुल सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे और खास लिस्ट में अपनी जगह बना ली। राहुल की एंट्री अब रोहित शर्मा और विराट कोहली के खास क्लब में हो गई है।

राहुल ने बनाया कीर्तिमान

दरअसल केएल राहुल बतौर सलामी बल्लेबाज आईपीएल इतिहास में 100 मैच खेलने वाले 13वें बल्लेबाज बने हैं। राहुल से पहले अब तक 12 ही बल्लेबाज थे, जिन्होंने बतौर सलामी बल्लेबाज 100 मैच खेले हैं। लेकिन अब राहुल ने सीएसके के खिलाफ बतौर सलामी बल्लेबाज की भूमिका में उतरकर अपनी जगह खास लिस्ट में बना ली। हालांकि सबसे ज्यादा आईपीएल में सलामी बल्लेबाज के रूप में मैच खेलने वाले खिलाड़ी शिखर धवन हैं, जिन्होंने अपने करियर में 202 मैच खेले हैं। इसके बाद दूसरा नंबर डेविड वॉर्नर का है। वॉर्नर ने 163 मैच खेले हैं, जबकि 127 मैच के साथ तीसरे नंबर पर अजिंक्य रहाणे हैं। चौथे नंबर पर 123 मैच के साथ गौतम गंभीर हैं। वहीं पांचवें स्थान पर क्रिस गेल 123 मैच के साथ लिस्ट में बने हुए हैं।

खिलाड़ी का नाम ओपनर के रूप में मैच
शिखर धवन 202
डेविड वॉर्नर 163
अजिंक्य रहाणे 127
गौतम गंभीर 123
क्रिस गेल 123
विराट कोहली 116
पार्थिव पटेल 116
फाफ डु प्लेसिस 113
क्विंटन डी कॉक 111
रोहित शर्मा 105
ब्रेंडन मैकुलम 101
मुरली विजय 101
केएल राहुल 100*
वीरेंद्र सहवाग 98

खबर अपडेट की जा रही है…

The post CSK vs DC: केएल राहुल का बड़ा कीर्तिमान, रोहित-कोहली के खास क्लब में मारी एंट्री appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.