Header Ads

PSL: बाबर आजम की टीम को 1 गेंद पर मिले 7 रन, ग्लव्स पर लगी बॉल और अंपायर ने लगाई पेनल्टी; जानें पूरा नियम

PSL 2024 1 Ball 7 runs: पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन जारी है और गुरुवार को पेशावर जाल्मी व मुल्तान सुल्तान्स के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी वाली मुल्तान सुल्तान्स ने बाबर आजम की अगुवाई वाली पेशावर जाल्मी को हराकर फाइनल में एंट्री कर ली है। मुल्तान की टीम अब 18 मार्च को होने वाले खिताबी मुकाबले में उतरेगी। इस मैच में मुल्तान की जीत के अलावा एक ऐसा वाकया भी हुआ जिसने काफी सुर्खियां बटोरीं। यह देखने को मिला पहली पारी में जब बाबर आजम की पेशावर जाल्मी बल्लेबाजी कर रही थी। इस पारी के 11वें ओवर में कुछ ऐसा हुआ जिससे बवाल मच गया। इस ओवर में एक गेंद पर टीम को 7 रन मिल गए। वहीं ग्लव्स पर गेंद लगने के बाद अंपायर ने पेनल्टी लगा दी।

ग्लव्स पर लगी गेंद मिले 5 रन

पारी के 11वें ओवर में गेंद थी खुशदिल शाह के हाथों में और बल्लेबाजी कर रहे थे टॉम कोहलर कैडमोर। इस दौरान ओवर की आखिरी गेंद पर कैडमोर ने फाइन लेग की तरफ शॉट खेल दिया। उसके बाद उन्होंनो और नॉन स्ट्राइकिंड एंड पर मौजूद बाबर आजम ने 2 रन भागे। पर फील्डर ने जब गेंद को थ्रो किया तो यह लगी जमीन पर पड़े विकेटकीपिंग ग्लव्स पर। यह ग्लव्स मुल्तान के कप्तान और विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के थे। अक्सर देखा जाता है कि कीपर गेंद के पीछे भागते हुए और थ्रो करने के लिए ग्लव्स जमीन पर डाल देते हैं। पर नियम अनुसार अगर मैदान पर किसी चीज को जानकर रखा गया है और उस पर गेंद लगती है तो 5 रन की पेनल्टी दी जाती है।

1 गेंद पर मिल गए 7 रन

ऐसा ही यहां हुआ, जब गेंद ग्लव्स पर लगी तो अंपायर ने 2 रन भागने के साथ 5 रन की पेनल्टी लगा दी। इस तरह पेशावर जाल्मी को एक गेंद पर 7 रन मिल गए। हालांकि, नियम बिल्कुल ठीक था और फील्डर अंपायर अलीम दार ने बिल्कुल नियम के अनुसार ही सबकुछ किया। मगर मोहम्मद रिजवान को शायद हजम नहीं हुआ। वह लगातार बहस करते दिखे। इसके बाद काफी बवाल मच गया।

क्या कहता है MCC का रूल?

अगर क्रिकेट के नियम बनाने वाली संस्था MCC (Marylebone Cricket Club) की रूल बुक पर नजर डालें तो उसमें भी इसका जिक्र है। एमसीसी के रूल नंबर 28.2.1.3 में इसका जिक्र है। उसके अनुसार अगर फील्डर या विकेटकीपर कोई भी अपनी वस्तु मैदान पर छोड़ता है और उस पर गेंद अगर लगती है तो बैटिंग टीम को पांच रन मिलते हैं। अक्सर आपने देखा होगा कि विकेटकीपर के पीछे हेल्मेट रखा रहता है और उस पर भी गेंद लगने पर पांच रन ही दिए जाते हैं।

यह भी पढ़ें- IPL 2024 MI SWOT Analysis: नई टीम, नया कप्तान; हार्दिक पांड्या वाली मुंबई इंडियंस की संभावित Playing 11

यह भी पढ़ें- IPL 2024: DC को लगा एक और झटका, बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी, धाकड़ बल्लेबाज की हुई एंट्री

The post PSL: बाबर आजम की टीम को 1 गेंद पर मिले 7 रन, ग्लव्स पर लगी बॉल और अंपायर ने लगाई पेनल्टी; जानें पूरा नियम appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.