स्टार खिलाड़ी का 45 साल की उम्र में हुआ निधन, खेल जगत में शोक की लहर
Star Player Death: एक खबर ने खेल जगत में सनसनी फैला दी है। इससे करोड़ों फैंस को करारा झटका लगा है। स्टार खिलाड़ी ने महज 45 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। खिलाड़ी को गाड़ी चलाते समय दौड़ा पड़ा था। इसके बाद उन्हें फौरन स्कॉट्समैन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी और उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया है। मेल ऑनलाइन की रिपोर्ट के मुताबिक करीब एक सप्ताह पहले खिलाड़ी सार्वजनिक ट्रेनिंग सेशन से पहले अपनी गाड़ी में मिले थे। इसके बाद ही उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
Absolutely terrible to hear about the loss of Scottish boxing legend Willie Limond.
Thoughts and prayers go out to his family at this tragic time. Rest easy big man, god bless your soul 🙏🏻 pic.twitter.com/nIA6fcS6kZ— Josh Taylor (@JoshTaylorBoxer) April 15, 2024
ये भी पढ़ें:-PAK vs NZ: फैंस को लगा बड़ा झटका, स्टार खिलाड़ी का पहले दो मैच खेलना मुश्किल
बता दें कि यह स्टार खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि पूर्व ब्रिटिश और कॉमनवेल्थ सुपर-लाइटवेट चैंपियन विली लिमोंड है। बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि वह पहल एक फुटबॉलर हुआ करते थे। उन्होंने 1990 के दशक में एल्बियन रोवर्स के लिए पांच बार फुटबॉल मैच खेला था, लेकिन इसके बाद उन्हें रेसलिंग में रुचि आ गई और खिलाड़ी ने फुटबॉल छोड़ रेसलिंग में आने का फैसला किया। इसके बाद उन्होंने रेसलिंग में खूब नाम कमाया है। उनके नाम से ही कई रेसलर्स के पसीने छूट जाते हैं। उन्होंने अनगिनत मैच अपने नाम किए हैं। लेकिन सिर्फ 45 साल की उम्र में खिलाड़ी के निधन से उनके फैंस सदमे में है।
Willie Limond, an absolute diamond & a warrior- he will be so dearly missed.. RIP Champ 💔 pic.twitter.com/KcETQ8YZWp
— CruelJohno (@crueljohno) April 15, 2024
ये भी पढ़ें:- यह स्टेडियम हाइब्रिड SISGrass टेक्नोलॉजी वाला पहला भारतीय मैदान बना, जानिए इस तकनीक के बारे में
The post स्टार खिलाड़ी का 45 साल की उम्र में हुआ निधन, खेल जगत में शोक की लहर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment