Header Ads

BAN vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, जानें शेड्यूल

BAN vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए 16 सदस्यीय भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। टीम की कमान हरमनप्रीत कौर को सौंपी गई है। इसके अलावा उपकप्तानी की जिम्मेदारी स्मृति मंधाना संभालेंगी। टी20 सीरीज की शुरुआत 28 अप्रैल को होगी और आखिरी मैच 9 मई को खेला जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम जल्द ही बांग्लादेश के लिए रवाना होगी।

28 अप्रैल से शुरू होगी सीरीज

भारत और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज के शेड्यूल की बात करें तो सीरीज का पहला टी20 28 अप्रैल को सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। सीरीज का दूसरा टी20 30 अप्रैल को, तीसरा मैच 2 मई को, चौथा मुकाबला 6 मई को और आखिरी मुकाबला 9 मई को होगा। सीरीज के सभी मुकाबले सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे।

टी20 सीरीज का शेड्यूल

पहला टी20: 28 अप्रैल, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
दूसरा टी20: 30 अप्रैल, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
तीसरा टी20: 2 मई, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
चौथा टी20: 6 मई, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम
पांचवां टी20: 9 मई, सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम

टी20 सीरीज के लिए भारतीय महिला टीम

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, सजना सजीवन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), राधा यादव, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्राकर, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, सैका इशाक , आशा शोभना, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु।

ये भी पढ़ें: KKR vs RR Playing 11: कोलकाता के खिलाफ 2 बदलावों के साथ उतरेगी राजस्थान, दिग्गजों की होगी वापसी

ये भी पढ़ें: यह स्टेडियम हाइब्रिड SISGrass टेक्नोलॉजी वाला पहला भारतीय मैदान बना, जानिए इस तकनीक के बारे में

The post BAN vs IND: बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम घोषित, जानें शेड्यूल appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.