Header Ads

हार्दिक पांड्या ने क्या जॉइन की BJP? जानें वायरल तस्वीर का सच

Hardik Pandya BJP: टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी हार्दिक पांड्या को लेकर इन दिनों खूब चर्चा है। मुंबई इंडियंस की कप्तानी कर रहे पांड्या के दिन काफी अच्छे चल रहे हैं। वे अपने करियर में भी तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर भी खूब वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि हार्दिक पांड्या बीजेपी जॉइन कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर इसका एक वीडियो भी खूब चर्चा में है।

फेक है वायरल पोस्ट का दावा

वायरल वीडियो में हार्दिक पांड्या अमित शाह के साथ मंच पर नजर आ रहे हैं। इस दौरान ये भी दावा किया जा रहा है पांड्या ने बीजेपी जॉइन की। दरअसल, जिस तस्वीर और वीडियो को लेकर ये दावा किया जा रहा है वो पूरी तरह से झूठ है। ये तस्वीरें फरवरी महीने की हैं। जब गृह मंत्री अमित शाह ने गांधीनगर में लोकसभा प्रीमियर लीग का उद्घाटन किया था। जिसमें 7 विधानसभाओं के बीच मुकाबला होना था। सांसद खेलकूद स्पर्धा कार्यक्रम में में हार्दिक पांड्या ने भी शिरकत की थी। बाद में गृह मंत्री ने एक्स पर पोस्ट कर इस बात की पुष्टि भी की थी।

पूरी जानकारी के लिए ये वीडियो देखें 

The post हार्दिक पांड्या ने क्या जॉइन की BJP? जानें वायरल तस्वीर का सच appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.