CSK vs KKR: क्या केकेआर के फैंस से स्टेडियम में हुआ भेदभाव? वायरल वीडियो से उठ रहे सवाल
IPL 2024 CSK vs KKR: आईपीएल 2024 में 22वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता के बीच खेला जा रहा है। ये मुकाबला चेपॉक स्टेडियम में खेला जा रहा है। चेपॉक स्टेडियम को सीएसके का होम ग्राउंड माना जाता है। इस ग्राउंड पर सीएसके के साथ-साथ केकेआर के फैंस भी अपनी टीम को सपोर्ट करने पहुंचे हैं। वहीं इस मैच को लेकर स्टेडियम के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिससे केकेआर के फैंस को काफी निराशा हुई है।
केकेआर फैंस के साथ हो गया भेदभाव!
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसको लेकर दावा किया जा रहा है कि चेपॉक में केकेआर के प्रशंसकों को स्टेडियम के अंदर बैनर/पोस्टर/प्लेकार्ड ले जाने से रोक दिया गया। जिसपर केकेआर के फैंस काफी नाराज दिख रहे हैं।
Meanwhile in Chepauk, KKR fans have been stopped from getting banners/posters/placards inside the stadium. The management here is giving baseless reasons for that.
Is this how you treat away fans, Chepauk? Shame on you. pic.twitter.com/FtC4K2dYJI
— KnightRidersXtra (@KRxtra) April 8, 2024
इस वीडियो पर कमेंट करके एक यूजर ने लिखा सीएसके और चेपॉक प्रबंधन का बेहद शर्मनाक व्यवहार, ऐसे बनाए रखते हैं पीली छवि। वे दूसरी टीमों के फैंस की मौजूदगी से खतरा महसूस कर रहे हैं, पहले आरसीबी के साथ और अब केकेआर के साथ। वहीं एक यूजर ने लिखा मुझे लगता है कि बैनर में कुछ गड़बड़ होगी इसलिए इसकी अनुमति नहीं दी गई। हालांकि न्यूज 24 इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
Very shameful behaviour by CSK and Chepauk management, this is how they maintain yellow image. They are feeling threatened by the presence of away teams, earlier with rcb and now with kkr. 👎
— sohom (@AwaaraHoon) April 8, 2024
खबर अपडेट हो रही है..
The post CSK vs KKR: क्या केकेआर के फैंस से स्टेडियम में हुआ भेदभाव? वायरल वीडियो से उठ रहे सवाल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment