MI Vs CSK: हार्दिक पांड्या के बचाव में उतरा उनका खास दोस्त, ड्रेसिंग रूम के सीक्रेट भी बताए
Ishaan Kishan, Hardik Pandya: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 29वें मुकाबले में आज 5-5 बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स की टक्कर मुंबई इंडियंस से होगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। मुंबई इंडियंस के मुकाबलों में देखने को मिल रहा है कि कप्तान हार्दिक पांड्या को ट्रोल किया जा रहा है। मैदान पर दर्शक हार्दिक को देखकर हूटिंग भी कर रहे हैं। इस बीच हार्दिक पांड्या के अच्छे दोस्त और MI के सलामी बल्लेबाज ईशान किशन ने उनका बचाव किया है।
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज साइमन डोल ने जो दावा किया था कि हार्दिक पांड्या चोटिल हैं। ऐसे में ईशान ने हार्दिक की चोट पर भी अपडेट दिया है। इसके अलावा उन्होंने ड्रेसिंग रूप के माहौल पर भी बात की है। ईशान किशन ने हार्दिक पांड्या को लेकर क्या-क्या कहा है, जानिए इस रिपोर्ट में-
The post MI Vs CSK: हार्दिक पांड्या के बचाव में उतरा उनका खास दोस्त, ड्रेसिंग रूम के सीक्रेट भी बताए appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment