RCB vs RR: बेंगलुरु का अब कुछ नहीं हो सकता! खुद तो डूबी, KKR को भी ले डूबी, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल
IPL 2024 RCB vs RR: आरसीबी के लिए आईपीएल 2024 अभी तक किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है। बेंगलुरु इस सीजन अभी तक 5 मुकाबले खेल चुकी है, लेकिन सिर्फ एक मैच में जीत हासिल हुई है। राजस्थान के खिलाफ ऐसा लगा था कि बेंगलुरु की ठोस शुरुआत के बाद आरसीबी को दूसरी जीत नसीब होगी, लेकिन विराट कोहली की सेंचुरी पर राजस्थान के घातक बल्लेबाज जोश बटलर की सेंचुरी भारी पड़ गई। राजस्थान ने इस मुकाबले को आसानी से अपनी झोली में डाल लिया। बेंगलुरु की हार के बाद आरसीबी को तो प्वाइंट्स टेबल में झटका लगा ही है, इसके साथ-साथ आरसीबी ने कोलकाता नाइट राइडर्स का भी नुकसान करा दिया है। चलिए आपको बताते हैं अब कैसी दिखती है आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल।
RCB Fans stop saying this "Ee Sala Cup Namde" everytime as this has became a joke
Ask RCB Management:-
– Why Will Jacks, Vyshak, Ferguson, Akashdeep is benched
– Why Lomror is only used as Impact
subs#RRvRCB #ViratKohli #JosButtler #RCBvsRR #MIvsDC pic.twitter.com/FSdQeZMODp— Richard Kettleborough (@RichKettle07) April 7, 2024
ये भी पढ़ें:- LSG vs GT Dream 11: ये खिलाड़ी कर सकते हैं मालामाल, टीम में करे शामिल
आरसीबी ने केकेआर का कैसे किया नुकसान
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की इस हार से प्वाइंट्स टेबल की सूरत भी बदल गई है। आरसीबी आईपीएल 2024 की प्वाइंट्स टेबल में पहले 8वें स्थान पर थी और अभी भी 8वें स्थान पर ही है। लेकिन बेंगलुरु का नेट रन रेट और खराब हो गया है। इसके अलावा पहले बेंगलुरु 4 में से 1 जीत के साथ आठवें स्थान पर थी, अब बेंगलुरु 5 में से एक जीत के साथ आठवें स्थान पर है। ऐसे में आरसीबी ने प्वाइंट्स टेबल में अपना नुकसान तो कराया ही है, साथ ही साथ कोलकाता नाइट राइडर्स को भी झटका दे दिया है। इस मुकाबले से पहले प्वाइंट्स टेबल में श्रेयस अय्यर की टीम केकेआर 3 में से 3 जीत के साथ पहले स्थान पर थी। इसके अलावा राजस्थान भी 3 में से 3 जीत के साथ दूसरे स्थान पर थी, लेकिन अब केकेआर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है। आरसीबी की हार से राजस्थान 4 में से 4 मुकाबले जीत चुकी है और केकेआर को पीछे धकेल कर खुद पहले स्थान पर काबिज हो गई है।
He proves it yet again why he's one of the greatest of all time! 💯 Another masterclass century in today's match. What a great innings @imVkohli 👏#RCBvsRR pic.twitter.com/M6ZzsSjhPt
— Suresh Raina🇮🇳 (@ImRaina) April 6, 2024
ये भी पढ़ें:- RR vs RCB: आरसीबी की हार के बाद सोशल मीडिया पर भड़के फैंस, टीम मैनेजमेंट की लगाई क्लास
कोहली का शतक हुआ बेकार
आरसीबी के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इस मुकाबले में शानदार सेंचुरी जड़ा है। इस शतक के साथ ही कोहली इस आईपीएल सीजन शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। विराट के बल्ले से इस मैच में महज 72 गेंदों में 113 रनों की पारी निकली है। इस दौरान उन्होंने 12 चौके और 4 छक्के जड़े हैं। कोहली के अलावा डू प्लेसिस ने भी 44 रनों की पारी खेली। इन दोनों बल्लेबाजों की शानदार पारी के कारण टीम का स्कोर 183 रनों तक पहुंच सका। विराट ने मैच के बाद कहा था कि इस पिच पर बल्लेबाजी मुश्किल है, ऐसे में आरसीबी फैंस को उम्मीद थी कि आरसीबी इस टारगेट को डिफेंड कर लेगी, लेकिन राजस्थान की ओर से जोश बटलर की शतकीय और संजू सैमसन की अर्धशतकीय पारी के कारण आरआर ने मैच को अपनी झोली में डाल लिया।
ये भी पढ़ें:- RR vs RCB: विराट के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुरी, राजस्थान की लगातार चौथी जीत
The post RCB vs RR: बेंगलुरु का अब कुछ नहीं हो सकता! खुद तो डूबी, KKR को भी ले डूबी, प्वाइंट्स टेबल में बड़ा फेरबदल appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment