RCB vs RR: ऐसे ही नहीं हार गई आरसीबी, इन 5 गुनहगारों ने हराया, कब तक ढोते रहेंगे इनका बोझ
IPL 2024 RCB vs RR: विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। बेंगलुरु ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी की थी और पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। बेंगलुरु के दोनों ओपनर विराट कोहली और फाफ डू प्लेसिस ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई और राजस्थान के सामने जीत के लिए 184 रनों का लक्ष्य रखा, जिसे राजस्थान ने आसानी से हासिल कर लिया। लेकिन सबसे बड़ा सवाल है कि आरसीबी को लगातार हार क्यों मिल रही है।
बेंगलुरु की स्ट्रेंथ बैटिंग है, लेकिन फिर भी पहले विकेट के लिए शतकीय साझेदारी होने के बाद भी बेंगलुरु सिर्फ 183 रनों पर सिमट गई। कोहली ने मैच के बाद कहा था कि यह पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल है, लेकिन फिर भी बेंगलुरु इस स्कोर को डिफेंड नहीं कर सकी। इस हार के लिए आरसीबी के 5 खिलाड़ी गुनहगार हैं। ऐसे में सवाल उठता है कि बेंगलुरु आखिर कब तक इन 5 खिलाड़ियों को टीम के साथ ढोती रहेगी। चलिए आपको बताते हैं कौन हैं ऐसे 5 खिलाड़ी।
इस वीडियो में जानें कौन हैं ऐसे 5 खिलाड़ी…
The post RCB vs RR: ऐसे ही नहीं हार गई आरसीबी, इन 5 गुनहगारों ने हराया, कब तक ढोते रहेंगे इनका बोझ appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment