Header Ads

T20 World Cup 2024: जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान, डेडलाइन आ गई करीब

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होने में अब चंद दिन बचे हैं। 1 जून से टूर्नामेंट का आगाज होगा। भारतीय टीम अपने अभियान की शुरुआत 5 जून से करेगी। इस बार टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका और वेस्टइंडीज कर रहा है। विश्व कप के लिए अभी तक भारतीय टीम का अब तक ऐलान नहीं हुआ है। हालांकि, विश्व कप 2024 के लिए टीम का ऐलान करने की ICC की डेडलाइन काफी करीब है, ऐसे में जल्द ही भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है।

1 मई है डेडलाइन

अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति IPL के दौरान खिलाड़ियों पर नजर रखे हुए है। जल्द ही भारतीय सिलेक्टर्स की मीटिंग में टीम इंडिया का चयन होगा। यह बैठक इस महीने के आखिरी में या फिर मई के पहले दिन हो सकती है। दरअसल, टी20 विश्व कप के ICC ने टीम घोषित करने की डेडलाइन 1 मई रखी है। ऐसे में 2 मई से पहले तक हर हाल में भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो जाएगा। इस बार विश्व कप में 20 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

टी20 विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, रिंकू सिंह, अर्शदीप सिंह।

इन खिलाड़ियों को मिल सकता मौका

हालांकि चयनकर्ता यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, रियान पराग और मयंक यादव पर भी दांव लगा सकते हैं। IPL 2024 में अब तक यह खिलाड़ी शानदार लय में नजर आ रहे हैं। तेज गेंदबाज मयंक यादव चोटिल हैं, लेकिन उन्होंने अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है। वहीं खराब शुरुआत के यशस्वी जायसवाल धीरे-धीरे लय प्राप्त कर रहे हैं। ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस के लिए कई उपयोगी पारियां खेली हैं।

ये भी पढ़ें: यह स्टेडियम हाइब्रिड SISGrass टेक्नोलॉजी वाला पहला भारतीय मैदान बना, जानिए इस तकनीक के बारे में

ये भी पढ़ें: IPL 2024: स्टेडियम से पोस्ट कीं तस्वीरें तो होगी कार्रवाई, BCCI ने प्लेयर्स, टीम और कमेंटेटर को चेताया

The post T20 World Cup 2024: जल्द होगा भारतीय टीम का ऐलान, डेडलाइन आ गई करीब appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.