श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली कर सकते हैं ये कारनामा, खतरे में इस दिग्गज का रिकॉर्ड
IND vs SL ODI Cricket Series : भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की क्रिकेट सीरीज कल से खेली जाएगी। इस मैच में टीम इंडिया के चैंपियन कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली भी खेलते नजर आएंगे। दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट वर्ल्ड कप -2024 का खिताब जीतने के बाद इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। अब दोनों दिग्गज वनडे और टेस्ट क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। इस बीच विराट कोहली के फैंस तो उनको क्रिकेट खेलते देख खुश होंगे ही साथ ही विराट कोहली इस सीरीज में एक रिकॉर्ड बनाकर अपने फैंस को दोहरी खुशखबरी दे सकते हैं।
बना सकते हैं ये रिकॉर्ड
विराट कोहली के पास मौका होगा कि वह इस सीरीज में 116 रन बनाकर इंटरनेशनल क्रिकेट में 27000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन सकते हैं। विराट कोहली के नाम अब तक 530 मैचों में कुल 26884 रन दर्ज हैं। विराट कोहली अगर इस सीरीज में 116 रन बना लेते हैं तो वो दुनिया के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन जाएंगे, जिनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार से अधिक रन हैं। विराट कोहली के पास मौका है कि वह एक शतक जड़कर ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लें या फिर 3 मैचों में कुल 116 रन का स्कोर बना लें।
116 runs away from 27,000 international runs.
152 runs away from 14,000 ODI runs.
– The King has a chance to reach both the milestones in Sri Lanka. 🐐#Crowdstrike #BadNewz #CyberAttack #window11 #Hardikpandya #microsoftwindow #MicrosoftOutage #Crypto #ViratKohli𓃵 pic.twitter.com/znpyGxhev9
— The Run Machine 18 (@AK12869) July 19, 2024
इस दिग्गज का रिकॉर्ड होगा खतरे में
विराट कोहली अगर 27000 रन बना लेतें तो फिर ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग का रिकॉर्ड भी खतरे में आ जाएगा। फिर विराट कोहली को 884 रन और बनाने होंगे। ऐसा करके वह रिकी पोंटिंग को पीछे छोड़कर इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। विराट कोहली का आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी तक खेलना तय माना जा रहा है। इस दौरान उन्हें कई टेस्ट मैच भी खेलना है। अगर टेस्ट क्रिकेट में विराट कोहली अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो वह रिकी पोटिंग को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में तीसरे नंबर पहुंच जाएंगे।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
खिलाड़ी | टीम | रन |
सचिन तेंदुलकर | भारत | 34357 रन |
कुमार संगकारा | श्रीलंका | 28016 रन |
रिकी पोंटिंग | ऑस्ट्रेलिया | 27884 रन |
विराट कोहली | भारत | 26884 रन |
महेला जयवर्धने | श्रीलंका | 25957 रन |
ये भी पढ़ें: IND vs SL: टीम इंडिया की ‘इस गलती’ के बावजूद सूर्या की सूझबूझ ने जिताया मैच, कप्तानी हो तो ऐसी!
ये भी पढ़ें: IND vs SL: श्रीलंका का तीसरा बल्लेबाज खेलने क्यों नहीं आया? जानें सुपर ओवर के ये अनोखे नियम
ये भी पढ़ें: Video: लास्ट बॉल पर छक्का ठोक ‘पागल’ हो गया बल्लेबाज, जश्न में फेंका बल्ला, अंपायर को लग गई चोट
ये भी पढ़ें: Paris Olympics में आज भारत जीत सकता है 3 पदक, यहां देखिए छठवें दिन का पूरा शेड्यूल
The post श्रीलंका के खिलाफ विराट कोहली कर सकते हैं ये कारनामा, खतरे में इस दिग्गज का रिकॉर्ड appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment