Header Ads

पेरिस में विनेश के साथ साजिश? एनसीपी नेता का बड़ा बयान, अखिलेश यादव ने भी भरी हुंकार

Conspiracy against Vinesh Phogat in Paris Olympic? क्या पेरिस ओलंपिक में विनेश फोगाट के साथ साजिश हो गई है? ये बड़ा सवाल हो गया है। विपक्षी नेताओं ने विनेश फोगाट के साथ साजिश की आशंका से इनकार नहीं किया है। अखिलेश यादव, शरद पवार एनसीपी के नेता अमोल कोल्हे, राकेश टिकैत और विनेश के ताऊ महावीर फोगाट ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है। इन नेताओं ने सरकार से मांग की है कि वह पता लगाए कि कहीं पेरिस में विनेश फोगाट के साथ साजिश तो नहीं हुई है।

ये भी पढ़ेंः विनेश फोगाट का वजन कैसे बढ़ा? कोच और सपोर्ट स्टाफ कहां था? क्यों नहीं रखा वेट का ध्यान

महावीर फोगाट ने की षडयंत्र की बात

विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट ने कहा कि अब कहने को कुछ बचा ही नहीं है। एक उम्मीद जगी थी गोल्ड मेडल की, उसके एकदम बाद ये घटना घटी है। अब फेरडेशन के ऊपर है कि वह क्या एक्शन लेती है। हमें नहीं पता कि विनेश ने क्या खाया था या फिर बृजभूषण की तरफ से षडयंत्र रचा गया है। ये विनेश से मिलने के बाद ही पता चलेगा। विनेश के अयोग्य करार दिए जाने के बाद गांव के लोगों में भी काफी दुख है। ग्रामीणों का कहना है कि विनेश के साथ काफी गलत हुआ है। जिन लोगों को विनेश से गोल्ड की उम्मीद थी, वे आज सकते में हैं। हम समझ नहीं पा रहे हैं कि आखिर यह सब कैसे हुआ?

ये भी पढ़ेंः ‘लड़का, लड़की बन खेले तो ठीक, लेकिन 100 ग्राम वजन के कारण फोगाट को किया बाहर’; भड़के फैंस

‘कल सब ठीक था, आज वजन बढ़ गया’

महिला पहलवान विनेश फोगट के ओलंपिक में बाहर होने पर शरद पवार गुट के नेता और सांसद अमोल कोल्हे ने बड़ा बयान दिया। कोल्हे ने कहा कि जिस तरह से विनेश ने मंगलवार को इतना अच्छा प्रदर्शन किया, आज वो सिर्फ 100 ग्राम से बाहर हो रही है तो इसमें कोई बड़ी साजिश हो सकती है। एनसीपी के ही नेता जयंत पाटिल ने तंज कसते हुए कहा कि ‘मोदी जब रशिया और यूक्रेन का युद्ध रूकवा सकते हैं, तो विनेश फोगट के मामले में भी कुछ करें, ओलंपिक में बात करें…’

अखिलेश ने की जांच की मांग

समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने कहा कि विनेश फोगाट के अयोग्य करार दिए जाने के कारणों की जांच पड़ताल हो। और सुनिश्चित किया जाए कि सच्चाई क्या है और इसके पीछे की असली वजह क्या है।

The post पेरिस में विनेश के साथ साजिश? एनसीपी नेता का बड़ा बयान, अखिलेश यादव ने भी भरी हुंकार appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.