टी-20 क्रिकेट में बना नया इतिहास, मैच में आया छक्कों का तूफान
Syed Mushtaq Ali Trophy: बड़ौदा की क्रिकेट टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। हाल ही में हुए मैच में बड़ौदा की टीम ने एक पारी में कुल 37 छक्के लगाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया। इससे पहले यह रिकॉर्ड जिम्बाब्वे के नाम था, जिन्होंने एक पारी में 27 छक्के लगाए थे। क्रुणाल पांड्या की कप्तानी वाली बड़ौदा टीम ने इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया।
Baroda have smashed the highest men’s T20 total in the Syed Mushtaq Ali Trophy, hitting 37 sixes in their innings 😲
READ: https://t.co/gKBBLGfkkz pic.twitter.com/U5TsfQAWFB
— Wisden (@WisdenCricket) December 5, 2024
कितने छक्के, चौके और रन बने?
सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गुरुवार को यानी आज बड़ौदा ने T20 क्रिकेट में नया इतिहास रच दिया। इंदौर में खेले गए मैच में बड़ौदा के बल्लेबाजों ने सिक्किम के खिलाफ 37 छक्के और 18 चौके लगाकर 349/5 का विशाल स्कोर बनाया। भानु पनिया ने 51 गेंदों में नाबाद 134 रन बनाकर कमाल कर दिया। उनके साथ शिवालिक शर्मा, अभिमन्यु सिंह और विष्णु सोलंकी ने भी धुआंधार पारियां खेलीं। बड़ौदा का यह स्कोर T20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर बन गया और T20 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाली टीम भी बन गई, जिससे क्रिकेट में एक नया रिकॉर्ड बन गया।
वर्ल्ड रिकॉर्ड से चूके भानु
बड़ौदा के बल्लेबाज भानु ने भी कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने 15 छक्के लगाए, लेकिन टी20 क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने से सिर्फ चार छक्के दूर रह गए। यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है।
मैच में हार्दिक पांड्या नहीं थे मौजूद
इस मैच में हार्दिक पांड्या मौजूद नहीं थे, लेकिन टीम के बाकी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। बड़ौदा के बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए जिम्बाब्वे का रिकॉर्ड तोड़ दिया।
The post टी-20 क्रिकेट में बना नया इतिहास, मैच में आया छक्कों का तूफान appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment