Header Ads

SRH vs GT Dream Team: बतौर कप्तान यह खिलाड़ी बनाएगा मालामाल! इन 11 प्लेयर्स पर दांव खेलना होगा सही

SRH vs GT Dream Team: आईपीएल 2025 में हार की हैट्रिक लगा चुकी सनराइजर्स हैदराबाद अगले मुकाबले में गुजरात टाइटंस से भिड़ेगी। पिछले मैच में हैदराबाद को डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स ने 80 रनों से रौंद डाला था। एसआरएच का विस्फोटक बैटिंग ऑर्डर पहले मैच को छोड़कर अगले तीन मुकाबले में बुरी तरह से फ्लॉप रहा है। वहीं, टीम के बॉलर्स भी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके हैं। दूसरी ओर, लगातार दो जीत के साथ गुजरात टाइटंस के हौसले बुलंद हैं।

बैटिंग में साई सुदर्शन ने लगभग हर मैच में टीम को दमदार शुरुआत दी है, जबकि जोस बटलर अपनी प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं। गेंदबाजी में मोहम्मद सिराज गुजरात के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो रहे हैं, तो प्रसिद्ध कृष्णा ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया है। आइए आपको बताते हैं इस रोमांचक मुकाबले में कौन से वो 11 प्लेयर्स होंगे, जो ड्रीम टीम में आपकी बल्ले-बल्ले करा सकते हैं।

तीन विकेटकीपर को रखना जरूरी

बतौर विकेटकीपर हेनरिक क्लासन, ईशान किशन और जोस बटलर यह तीनों ही खिलाड़ी आपकी टीम में होने चाहिए। बटलर इस सीजन कमाल की फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं। पिछले मैच में जोस ने 39 गेंदों पर 73 रन की धमाकेदार पारी खेली थी, जिसमें 5 चौके और 6 छक्के शामिल रहे थे। वहीं, क्लासन के बल्ले से भी लगातार रन निकल रहे हैं। ईशान किशन भले ही तीन मैचों में फ्लॉप हुए हैं, लेकिन अगर वह चलेंगे तो आपको ढेरों प्वाइंट्स दिला सकते हैं।

4 बल्लेबाज रहेंगे असरदार

बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड, अनिकेत वर्मा, शुभमन गिल और साई सुदर्शन बेस्ट विकल्प होंगे। सुदर्शन गुजरात टीम की ओर से उन बल्लेबाजों में से एक रहे हैं, जिन्होंने इस सीजन अपने प्रदर्शन से छाप छोड़ी है। 3 मैचों में सुदर्शन अब तक 157 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 186 रन ठोक चुके हैं। शुभमन गिल भी लगातार अच्छी शुरुआत कर रहे हैं। गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबला राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है, तो ट्रेविस हेड अपनी तूफानी बैटिंग से आपकी मौज करा सकते हैं। वहीं, अनिकेत अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित करने में सफल रहे हैं। हेड को आप अपनी टीम में कप्तान चुन सकते हैं। वहीं, अगर सुरक्षित खेलना चाहते हैं सुदर्शन को भी कैप्टन बनाना सही होगा।

दो ऑलराउंडर होंगे काफी

ऑलराउंडर के तौर पर अभिषेक शर्मा और नीतीश कुमार रेड्डी को आप अपनी टीम में रख सकते हैं। अभिषेक का बल्ला अब तक आईपीएल 2025 में खामोश रहा है, लेकिन उनकी काबिलियत पर शक भी नहीं किया जा सकता है। ऐसे में अभिषेक को आप ग्रैंड लीग में बतौर कप्तान भी इस्तेमाल कर सकते हैं। नीतीश भी बैटिंग ऑर्डर में नंबर चार पर आते हैं, तो अच्छे प्वाइंट्स दे सकते हैं।

इन दो गेंदबाजों पर भरोसा करना होगा सही

गेंदबाजी में हर्षल पटेल और राशिद खान अच्छी चॉइस होंगे। हर्षल विकेट लेने के लिए जाने जाते हैं। राशिद को अब तक खुद मार तो पड़ी है, लेकिन अपना दिन होने पर वह किसी भी बैटिंग ऑर्डर को तहस-नहस कर सकते हैं। प्वाइंट्स अगर आप मैनेज कर पाएं तो अन्य गेंदबाजों को भी ट्राई कर सकते हैं।

SRH vs GT Dream Team

विकेटकीपर – जोस बटलर (कप्तान), हेनरिक क्लासन, ईशान किशन
बल्लेबाज- ट्रेविस हेड (उपकप्तान), अनिकेत वर्मा, शुभमन गिल, साई सुदर्शन

ऑलराउंडर – अभिषेक शर्मा, नीतीश कुमार रेड्डी
गेंदबाज -हर्षल पटेल, राशिद खान

The post SRH vs GT Dream Team: बतौर कप्तान यह खिलाड़ी बनाएगा मालामाल! इन 11 प्लेयर्स पर दांव खेलना होगा सही appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.