Header Ads

चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान की हुई बोलती बंद, अवाम को जवाब नहीं दे पा रहे अधिकारी

Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को दी गई है। हालांकि पाकिस्तान इस टूर्नामेंट की मेजबानी संपूर्ण रूप से करेगा या नहीं इस बात का ऐलान होना बाकी है। टूर्नामेंट को आईसीसी हाइब्रिड मॉडल पर पेश कर सकती है। क्योंकि भारत सुरक्षा कारणों से पाकिस्तान की यात्रा नहीं करना चाहता है। वहीं दूसरी ओर आगामी मेगा इवेंट की मेजबानी को लेकर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अधिकारी अब अवाम को जवाब नहीं दे पा रहे हैं।

पाकिस्तान की हुई बोलती बंद

आईसीसी ने एक मीटिंग की थी, जिसमें सभी देशों ने भाग लिया। रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान ने हाइब्रिड मॉडल को मान लिया है। जहां एक तरफ पीसीबी के अधिकारी आईसीसी मीटिंग से पहले हर हाल में चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी संपूर्ण रूप से अपने पास रखने की बात कर रहे थे। वहीं दूसरी ओर आईसीसी बैठक के बाद पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी इस पर चुप्पी साध चुके हैं।

हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस का हिस्सा बने नकवी ने मेगा इवेंट की मेजबानी पर जवाब देने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि इस समय मैं इस पर और टिप्पणी नहीं कर सकता। एक बार जब आईसीसी फैसलों को मंजूरी दे देगा, तो हम सभी विवरण प्रदान करेंगे। निश्चिंत रहें, हम ऐसा परिणाम प्राप्त करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं जो पाकिस्तान और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सर्वोत्तम हितों को पूरा करे। हालांकि, अंतिम निर्णय आईसीसी के पास है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आईसीसी के सभी मेंबर्स ने हाइब्रिड मॉडल को मान लिया है। वहीं पाकिस्तान ने भी आईसीसी के सामने बड़ी शर्त रख दी है और कहा है कि वह भी 2027 तक भारत में होने वाले सभी आईसीसी टूर्नामेंट हाइब्रिड मॉडल पर खेलेगा। लेकिन इसपर क्या फैसला आएगा। ये आईसीसी तय करेगी।

8 टीमें बनेंगी हिस्सा

आईसीसी 7 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन करने वाली है। मेगा इवेंट आखिरी बार साल 2017 में खेला गया था, तब टूर्नामेंट की मेजबानी इंग्लैंड ने की थी। पाकिस्तान ने भारत को हरा कर खिताब अपने नाम किया था। इस बार टूर्नामेंट में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड भाग लेंगे।

यह भी पढ़ें: ENG vs NZ: भारत को हराने वाली न्यूजीलैंड का घर में बुरा हाल, इंग्लैंड ने टेस्ट सीरीज में दी पटखनी

The post चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर पाकिस्तान की हुई बोलती बंद, अवाम को जवाब नहीं दे पा रहे अधिकारी appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.