BCCI-IPL फ्रेंचाइजी मालिकों की मीटिंग कैंसिल, टूर्नामेंट के नियमों को लेकर होनी थी चर्चा
Bcci Meeting With Ipl Team Owners Cancelled : IPL की सभी फ्रेंचाइजियों की बीसीसीआई के 16 अप्रैल को होने वाली बैठक रद्द हो गई है। IPL के नियमों को लेकर बैठक में चर्चा होनी थी। यह गुजरात के अहमदाबाद में होनी थी। TOI के मुताबिक, फ्रेंचाइजी मालिकों को बैठक में शामिल होने का निमंत्रण नहीं मिला है। बता दें कि कई टीम मालिक मेगा ऑक्शन से पहले रिटेंशन नियम को लेकर नाराज हैं।
टीम मालिक चाहते हैं कि रिटेंड प्लेयर की संख्या को बढ़ाकर 4 से 8 कर दी जाए। इस बैठक में IPL-18 के नियम और रिटेंशन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होनी थी। बैठक में IPL 2025 के मेगा ऑक्शन ,आईपीएल की पॉलिसी, प्लेयर रिटेंशन, नीलामी प्रक्रिया पर भी चर्चा होनी थी। BCCI के अध्यक्ष रोजर बिन्नी, सचिव जय शाह और आईपीएल अध्यक्ष समेत अन्य बीसीसीआई अधिकारियों को शामिल होना था।
The post BCCI-IPL फ्रेंचाइजी मालिकों की मीटिंग कैंसिल, टूर्नामेंट के नियमों को लेकर होनी थी चर्चा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment