Header Ads

IPL 2025: RTM कार्ड को लेकर हो रहा बवाल, नाखुश टीमों ने BCCI से की शिकायत

IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 से पहले मेगा ऑक्शन होना है। इस ऑक्शन में इस बार राइट टू मैच (RTM) कार्ड का भी इस्तेमाल होगा, जिसमें कुछ बदलाव भी किए गए हैं। लेकिन अब एक बदलाव को लेकर विवाद हो रहा है। बात यहां तक पहुंच गई है कि इसको लेकर कई टीमें खुश नहीं हैं और उन्होंने इसकी बीसीसीआई से शिकायत भी की है। दरअसल, पहले टीमें अपने फेवरेट खिलाड़ी की सबसे ऊंची बोली लगने पर आरटीएम कार्ड का इस्तेमाल करके उसे रिटेन कर लेती थीं।


इस तरह वो आसानी से अपने फेवरेट खिलाड़ी को वापस अपनी टीम में शामिल कर लेती थीं। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। इसमें ट्विस्ट यह है कि इस कार्ड के इस्तेमाल के बाद सबसे बड़ी बोली लगाने वाली टीम को बोली बढ़ाने का दूसरा मौका भी दिया जाएगा। यह बोली कितनी भी बड़ी हो सकती है। यही बदलाव है, जिसे लेकर कई टीमों ने बीसीसीआई से शिकायत की है।

ICC Women’s World Cup: भारत के हारने के बाद कैसा है पॉइंट्स टेबल का हाल? कहां खड़ी है टीम इंडिया

ऐसे तो टीमें रिटेंशन नियम पर ही करेंगी फोकस

यह भी कहा गया है कि यह नई नीति बीसीसीआई के कई बड़े खिलाड़ियों को नीलामी के माध्यम से मैदान में लाने के उद्देश्य के उलट है। यह बात भी निकलकर सामने आ रही है कि इस नियम की वजह से कोई भी फ्रेंचाइजी आरटीएम कार्ड की जगह रिटेंशन का इस्तेमाल करना चाहेगी। आरटीएम कार्ड का भविष्य दिलचस्प और विवादास्पद दोनों है, जो आगे चलकर फ्रेंचाइजी और क्रिकेट फैन्स दोनों की रुचि और बहस को बढ़ाने वाला है।

कितनी बार कर सकते है RTM का इस्तेमाल?

बता दें कि इस बार मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी को ज्यादा से ज्यादा छह खिलाड़ियों को ही रिटेन करने का मौका मिलेगा, जिसमें राइट टू मैच कार्ड भी शामिल है। इसमें फ्रेंचाइजी को ज्यादा से ज्यादा पांच कैप्ड और मैक्सिमम दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करने का मौका होगा।

ये भी पढ़ें: Women’s T20 World cup 2024: क्या खत्म हो जाएगा भारतीय टीम का सेमीफाइनल का सफर? हार के बाद बढ़ी भारत की मुश्किलें

The post IPL 2025: RTM कार्ड को लेकर हो रहा बवाल, नाखुश टीमों ने BCCI से की शिकायत appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.