Hardik Pandya की चोट बढ़ा सकती है टीम इंडिया की टेंशन, जानें कौन होगा परफेक्ट रिप्लेसमेंट?
Hardik Pandya Injury: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने आईपीएल 2024 में इंजरी से उभरने के बाद वापसी की है। इंजरी के बाद हार्दिक वापसी कुछ खास नहीं रही थी लेकिन पिछले दो मैचों से उनके बल्ले से कुछ रन जरुर निकले हैं। लेकिन देखा गया है कि दो मैचों से हार्दिक पांड्या गेंदबाजी नहीं कर रहे हैं।
हालांकि शुरुआती मैचों में हार्दिक ने जरूर गेंदबाजी की थी लेकिन इस दौरान उन्होंने 2-2 ओवर ही डाले थे और गेंदबाजी भी उनकी कुछ खास नहीं रही थी। जिसके बाद अब एक पूर्व दिग्गज गेंदबाज ने दावा किया है कि हार्दिक शायद फिर से चोटिल हो गए हैं जिसके चलते मुंबई के कप्तान गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। हालांकि इसको लेकर अभी तक कोई ऑफिशयल जानकारी सामने नहीं आई है।
साइमन डोल का बड़ा दावा
न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ने हार्दिक पांड्या को लेकर बड़ा दावा किया है। हार्दिक शायद फिर से चोटिल हो गए हैं उनको थोड़ी बहुत इंजरी हुई है। लेकिन मुंबई इंडियंस की तरफ से इसको लेकर कोई जानकारी साझा नहीं की गई है। साइमन डोल के दावे के बाद टीम इंडिया के फैंस की टेंशन थोड़ी बढ़ने लगी है। क्योंकि आईपीएल 2024 के बाद टी20 विश्व कप 2024 का आगाज होना है जिसके लिए हार्दिक का फिट होना टीम इंडिया के लिए बेहद जरुरी है।
𝐈𝐓’𝐒 𝐆𝐄𝐓𝐓𝐈𝐍𝐆 🥵 𝐈𝐍 𝐇𝐄𝐑𝐄 🔥
Paltan, #MIvCSK’s CALLING!⏳#MumbaiMeriJaan #MumbaiIndians pic.twitter.com/Nl9SoxEY6t
— Mumbai Indians (@mipaltan) April 14, 2024
अगर हार्दिक नहीं फिट तो कौन होगा रिप्लेसमेंट
अगर सच में हार्दिक पांड्या इंजर्ड होते हैं तो फिर बीसीसीआई सेलेक्टर्स के सामने सबसे बड़ा सवाल ये होगा कि आखिर उनका परफेक्ट रिप्लेसमेंट कौन सा खिलाड़ी हो सकता है। हालांकि फैंस नहीं चाहेंगे कि हार्दिक फिर से एक बड़े टूर्नामेंट से पहले इंजर्ड हो। अगर ऐसा होता है तो फिर हार्दिक का परफेक्ट रिप्लेसमेंट शिवम दुबे हो सकते हैं। जी हां शिवम दुबे आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं बल्लेबाजी में शिवम विपक्षी गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर रहे हैं लेकिन अभी तक उनको आईपीएल 2024 में गेंदबाजी करते हुए नहीं देखा गया है।
Stephen Fleming ” Well I love Shivam Dube power, I am biased, aren’t I ? But I think when you have something like this, I would love him on the T20 WC Side.”pic.twitter.com/vxv8yjCnVl
— Sujeet Suman (@sujeetsuman1991) April 14, 2024
इससे पहले शिवम दुबे को अफगानिस्तान के खिलाफ साल की शुरुआत में खेली गई टी20 सीरीज में गेंदबाजी भी करते हुए देखा गया था। इसके अलावा इस सीरीज में शिवम का बल्ला खूब गरजा था। इस सीरीज के पहले ही मैच में दुबे को मैन ऑफ द मैच चुना गया था। ऐसे में अब शिवम को हार्दिक का परफेक्ट रिप्लेसमेंट माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:- KKR vs LSG: गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर ढाया था कहर, अब किया आईपीएल में डेब्यू
ये भी पढ़ें:- RCB vs SRH: फर्ग्यूसन की एंट्री… अनुज रावत भी लौटेंगे…, कुछ ऐसी हो सकती है बेंगलुरु की प्लेइंग 11
The post Hardik Pandya की चोट बढ़ा सकती है टीम इंडिया की टेंशन, जानें कौन होगा परफेक्ट रिप्लेसमेंट? appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment