IPL 2024: मुस्तफिजुर रहमान के बाद चेन्नई को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज चोटिल होकर मैच से बाहर
SRH vs CSK, Matheesha Pathirana: IPL 2024 के 18वें मुकाबले में आज सनराइजर्स हैदराबाद का सामना चेन्नई सुपर किंग्स से हो रहा है। हैदराबाद में खेले जा रहे इस मैच में सनराइजर्स हैदराबद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11 में कुछ बदलाव किए गए। तेज गेंदबाज महेश तीक्षणा आज का मैच नहीं खेल रहे हैं। टॉस के दौरान CSK के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ ने बताया कि तीक्षणा चोटिल हैं। दूसरी ओर मुस्तफिजुर रहमान भी बीजा इश्यू के कारण बांग्लादेश वापस लौट गए हैं। ऐसे में वह अगले कुछ मुकाबले मिस कर सकते हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स आज अपने 2 प्रमुख गेंदबाजों के बिना ही मैदान पर उतरी है। रुतुराज ने बताया कि पथिराना को निग्गल हुआ है। ऐसे में वह आज आराम कर रहे हैं। पथिराना की चोट कितनी गंभीर है इस पर कोई अपडेट नहीं आया है। मुकाबले में चेन्नई को पथिराना की कमी खलने वाली है। वह डेथ ओवर्स में टीम का प्रमुख हथियार हैं। रुतुराज ने टॉस के दौरान संकेत दिए कि तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में शामिल किया था सकता है। उनके अलावा शार्दुल ठाकुर भी इम्पैक्ट प्लेयर की लिस्ट में हैं।
The post IPL 2024: मुस्तफिजुर रहमान के बाद चेन्नई को लगा बड़ा झटका, स्टार तेज गेंदबाज चोटिल होकर मैच से बाहर appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment