MI vs CSK: हार्दिक के सामने फिर लगे रोहित-रोहित के नारे, देखें पांड्या का रिएक्शन
IPL 2024 MI vs CSK: आईपीएल 2024 का 29वां मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम पर मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के लिए दोनों टीमों के फैंस से स्टेडियम खचाखच भरा हुआ दिखाई दिया। इस सीजन पहली बार ये दोनों टीमें एक-दूसरे के सामने है। वहीं एक बार फिर से इस मैच में मुंबई इंडियंस के कप्तान के सामने रोहित-रोहित के नारे लगते हुए दिखाई दिए।
टॉस के दौरान लगे रोहित-रोहित के नारे
जैसे ही इस मैच के लिए दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर आए। वैसे ही स्टेडियम में बैठे दर्शक रोहित-रोहित चिल्लाने लगे। जिसका वीडियो सामने आया है। वैसे ये पहली बार नहीं है जब हार्दिक के साथ ऐसा हुआ हो। इससे पहले जितने मैचों के लिए हार्दिक टॉस के लिए मैदान पर आए हैं हर बार रोहित-रोहित के नारे लगते हुए दिखाई दिए हैं। जिसके बाद हार्दिक का थोड़ा निराशा वाला रिएक्शन देखने को मिला। ऐसा लग रहा है कि अभी तक रोहित के फैंस हार्दिक से नाराज दिख रहे हैं।
Rohit Rohit chants During the toss 🤣🔥🔥pic.twitter.com/B9X4Gn0M3F
— Manojkumar (@Manojkumar_099) April 14, 2024
खबर अपडेट हो रही है..
The post MI vs CSK: हार्दिक के सामने फिर लगे रोहित-रोहित के नारे, देखें पांड्या का रिएक्शन appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment