Header Ads

PBKS vs SRH: हैदराबाद की जीत में ये 2 खिलाड़ी रहे हीरो, पंजाब को घर में घुसकर हराया

IPL 2024 PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 के 23वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स हरा दिया है। इस सीजन हैदराबाद की ये तीसरी जीत है। ये मुकाबला मुल्लांपुर स्टेडियम पर खेला गया। इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 182 रन बनाए थे।

जिसके जवाब में पंजाब किंग्स 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 180 रन बना सकी। पंजाब की तरफ से शशांक सिंह और आशुतोष ने कमाल की पारियां जरूर खेली लेकिन वो टीम को जीत नहीं दिला सके। पंजाब की तरफ से शशांक सिंह ने 46 और आशुतोष ने 33 रनों की तूफानी पारी खेली। पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 29 रनों की जरुरत थी लेकिन दोनों बल्लेबाज जयदेव उनादकट के इस ओवर में 26 रन ही बना सके।

हैदराबाद की जीत के 2 हीरो

1. नीतीश कुमार रेड्डी

सनराइजर्स हैदराबाद की जीत में नीतीश कुमार रेड्डी ने अहम भूमिका निभाई है। पहले बल्लेबाजी में नीतीश ने कमाल करके दिखाया फिर गेंदबाजी में भी टीम को एक सफलता दिलाई। नीतीश कुमार ने इस मैच में बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों पर 64 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान नीतीश ने 4 चौके और 5 शानदार छक्के लगाए। इसके बाद गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 33 रन देकर एक विकेट हासिल किया था।

2. भुवनेश्वर कुमार

इसके अलावा हैदराबाद की जीत में तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार का भी अहम रोल रहा है। भुवी ने इस मैच में बेहद कमाल की गेंदबाजी की। भुवी ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2 विकेट हासिल किए। हैदराबाद की तरफ से इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए।

 

खबर अपडेट हो रही है..

The post PBKS vs SRH: हैदराबाद की जीत में ये 2 खिलाड़ी रहे हीरो, पंजाब को घर में घुसकर हराया appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.