IND vs AUS: क्या तीसरे टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड की हो रही है वापसी? कप्तान कमिंस ने दिया बड़ा अपडेट
IND vs AUS: एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट मैच में मिली हार के बाद शानदार वापसी की है। अब सभी की निगाह तीसरे टेस्ट मैच पर टिक गई है। ये मैच 16 दिंसबर को ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की फिटनेस को लेकर एक बड़ा अपडेट दिया है।
उन्होंने कहा है कि जोश हेजलवुड अच्छे से ट्रेनिंग कर रहे हैं। वो ब्रिसबेन में भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए फिट हो सकते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर हेजलवुड वापस आते हैं तो किसी एक तेज गेंदबाज को बाहर बैठना पड़ेगा। इसके बाद कयास लगे जा रहे हैं कि स्कॉट बोलैंड ब्रिस्बेन टेस्ट मैच से बाहर हो सकते हैं।
स्कॉट बोलैंड ने किया है अच्छा प्रदर्शन
पर्थ टेस्ट मैच में हेजलवुड चोटिल हो गए थे। उनकी जगह पर ऑस्ट्रेलिया ने स्कॉट बोलैंड को प्लेइंग में शामिल किया था। उन्होंने पिंक टेस्ट मैच में मिशेल स्टार्क और पैट कमिंस के साथ मिलकर दोनों पारियों में भारत की बल्लेबाजी लाइनअप को ध्वस्त करने में मदद की। उन्होंने इस टेस्ट मैचों की दोनों पारियों को मिलाकर 5 विकेट लिए हैं। इसके बाद भी अगर हेजलवुड फिट हो जाते हैं तो स्कॉट बोलैंड टीम से बाहर हो सकते हैं।
Nathan Lyon – 532 wickets.
Mitchell Starc – 369 wickets.
Pat Cummins – 279 wickets.
Josh Hazlewood – 278 wickets.One of the Greatest bowling units in Test history 🌟 pic.twitter.com/VVLAAhvV91
— Johns. (@CricCrazyJohns) December 8, 2024
कप्तान पैट कमिंस ने दिया बड़ा बयान
जोश हेजलवुड को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें अब ट्रेनिंग में गेंदबाजी करनी होगी। वो इस समय वापसी के रास्ते पर हैं। जब वो ट्रेनिंग सेशन के दौरान गेंदबाजी करेंगे तो हमें उनकी फिटनेस का आकलन करना आसान होगा। लेकिन हां, अब तक सब कुछ योजना के अनुसार ही हुआ है इसलिए हमें पूरा विश्वास है कि वह ब्रिसबेन के लिए फिट रहेंगे। हमें अगले कुछ दिनों में और अधिक जानकारी मिलेगी। अगर टीम में उनकी वापसी होती है तो किसी को बाहर जाना पड़ेगा। यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण होगा।
“Fairly confident he’ll be right for Brisbane, we’ll know more in the next couple of days.”
– Pat Cummins on Josh Hazlewood’s fitness #AUSvIND pic.twitter.com/fAjIvUFw8b
— 7Cricket (@7Cricket) December 8, 2024
The post IND vs AUS: क्या तीसरे टेस्ट मैच में जोश हेजलवुड की हो रही है वापसी? कप्तान कमिंस ने दिया बड़ा अपडेट appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment