IPL 2024: हार के बाद गुजरात टाइटंस को लगा झटका, चोट के कारण बाहर होगा बड़ा खिलाड़ी!
IPL 2024 Gujarat Titans Injury Setback: आईपीएल 2024 में गुरुवार को गुजरात टाइटंस को चौथे मैच में दूसरी हार का सामना करना पड़ा। टीम अपने होम ग्राउंड पर 199 रन बनाने के बावजूद हार गई। इस हार के बाद टीम को एक और बड़ा झटका लग सकता है। दरअसल इस मैच में गुजरात टाइटंस के धाकड़ खिलाड़ी डेविड मिलर टीम का हिस्सा नहीं थे। इस मैच में उनकी जगह केन विलियम्सन को मौका मिला। टॉस के वक्त कप्तान शुभमन गिल ने बताया भी था कि मिलर निगल के कारण नहीं खेल रहे हैं। लेकिन जो रिपोर्ट सामने आ रही हैं उसके मुताबिक मिलर की इंजरी सीरियस लग रही है।
कब तक बाहर रहेंगे डेविड मिलर?
रिपोर्ट्स की मानें तो साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी की चोट गंभीर है। अभी जानकारी नहीं मिली है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को समस्या क्या है। लेकिन रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि वह तकरीबन दो हफ्ते यानी करीब 15 दिन के लिए बाहर हो सकते हैं। वहीं उनकी जगह टीम में आए केन विलियम्सन ने भी कहा है कि मिलर अगले कुछ मैच मिस कर सकते हैं। इसके बाद गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लग सकता है। सीजन की इन फॉर्म टीम सनराइजर्स हैदराबाद को गुजरा ने पिछले मैच में मात दी थी। मिलर उस जीत के हीरो थे। मगर इस मैच में मिलर के बिना टीम उतरी और निश्चित ही उनकी कमी खली।
Kane Williamson comes in for his first game of #IPL2024 following a niggle to David Miller ! #PBKS have opted to field #GTvsPBKS pic.twitter.com/HuXnty2RC4
— Cricbuzz (@cricbuzz) April 4, 2024
केन विलियम्सन ने खोला राज
अब मिलर की चोट पर अपडेट तो नहीं मिला लेकिन केन विलियम्सन ने मैच के बाद कहा कि वह हफ्ते, दो हफ्ते के लिए बाहर हो सकते हैं। उन्होंने कहा,’मुझे खेलकर अच्छा लग रहा है लेकिन डैवी (मिलर) का ना होना दुखद है और वह हफ्ते और दो हफ्ते के लिए मिस कर सकते हैं।’ गुजरात की बैटिंग के बाद विलियम्सन ने स्टार स्पोर्ट्स से बात करते हुए यह बयान दिया था। यह बयान अपने में काफी बड़ा स्टेटमेंट है कि गुजरात टाइटंस को आगामी मैच में बड़ा झटका लग सकता है। मिलर इस टीम की अहम कड़ी हैं जो कहीं से भी मैच को निकालकर सफलतापूर्वक फिनिश कर सकते हैं।
गुजरात टाइटंस की टीम पहले से ही इस सीजन मोहम्मद शमी जैसे बड़े खिलाड़ी की इंजरी से जूझ रही है। वहीं अब डेविड मिलर की चोट टीम को दिक्कत में डाल सकती है। फैंस और गुजरात की टीम का मैनेजमेंट यही दुआ करेगा कि उनकी चोट इतनी गंभीर ना हो और मिलर जल्द से जल्द वापस लौट आएं। मगर असली अपडेट आने वाले कुछ समय में ही मिल पाएगा। गुजरात टाइटंस अभी तक चार में से 2 मैच जीती और दो हारी है। उसको अगला और अपना पांचवां मुकाबला रविवार 7 अप्रैल को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेलना है।
यह भी पढ़ें- हजारों करोड़ है IPL टीमों की ब्रैंड वैल्यू, आखिर फ्रेंचाइजी कैसे करती हैं इतनी मोटी कमाई?
यह भी पढ़ें- IPL 2024: पंजाब के लिए 18.5 करोड़ का खिलाड़ी बना बोझ, 20-20 लाख के प्लेयर बने मैच विनर
The post IPL 2024: हार के बाद गुजरात टाइटंस को लगा झटका, चोट के कारण बाहर होगा बड़ा खिलाड़ी! appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment