Header Ads

KKR vs LSG: गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर ढाया था कहर, अब किया आईपीएल में डेब्यू

KKR vs LSG Shamar Joseph IPL Debut: आईपीएल 2024 में 28वां मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच ईडन गार्डन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन में बदलाव देखने को मिला है। कोलकाता की तरफ से इस मैच की प्लेइंग इलेवन में रिंकू सिंह को नहीं रखा गया है, जबकि हर्षित राणा की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हुई है।

इसके अलावा लखनऊ में भी बदलाव देखने को मिले है। नवीन उल हक, अरशद खान और देवदत्त पडिक्कल को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखा गया है। जबकि लखनऊ की तरफ से इस मैच में एक खिलाड़ी को अपना आईपीएल डेब्यू करने का मौका मिला है।

आईपीएल में गाबा के किंग का डेब्यू

लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 ऑक्शन में वेस्टइंडीज के युवा तेज गेंदबाज शमर जोसेफ को खरीदा था। हालांकि जोसेफ को अभी तक एक भी मैच में खेलने का मौका नहीं मिला था। लेकिन आज कोलकाता के खिलाफ शमर जोसेफ को अपना डेब्यू करने का मौका मिला है।

खबर अपडेट हो रही है..

The post KKR vs LSG: गाबा में ऑस्ट्रेलिया पर ढाया था कहर, अब किया आईपीएल में डेब्यू appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.