KKR vs LSG: कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रिंकू सिंह की जगह हर्षित राणा को मिला मौका
KKR vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) के 29वें मैच में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जाने हैं। दिन के पहले मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स का सामना लखनऊ सुपर जायंट्स से हो रहा है। कोलकाता नाइटराइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गार्डन में खेले जा रहे इस मैच में श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। कोलकाता ने इस सीजन अब तक 4 मैच खेले हैं और 3 में जीत दर्ज की है। 6 अंकों के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। इसके अलावा लखनऊ ने भी 5 में से 3 मैच जीते हैं, लेकिन टीम चौथे पायदान पर है।
दोनों टीमों ने किए बदलाव
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया गया है। रिंकू सिंह की जगह हर्षित राणा की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है। इसके अलावा लखनऊ ने भी कई बदलाव किए हैं। देवदत्त पडिक्कल लगातार खराब प्रदर्शन कर रहे थे, ऐसे में उन्हे बाहर किया गया है। नवीन उल हक भी आज का मैच नहीं खेले रहे हैं। इन दोनों की जगह शमर जोसेफ और दीपक हुड्डा को अंतिम 11 में जगह मिली है। लखनऊ ने आज प्रसिद्ध मोहन बागान फुटबॉल क्लब के रंग की जर्सी पहली है। वे इस ऐतिहासिक फुटबॉल क्लब के मालिक हैं और यह उनके लिए एक तरह का घरेलू खेल भी है।
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
कोलकाता नाइटराइडर्स: फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), दीपक हुडा, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, शमर जोसेफ, यश ठाकुर।
ये भी पढ़ें: MI Vs CSK: मुंबई के 4 बल्लेबाज चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से खेलेंगे, आज होगा अनोखा संयोग
ये भी पढ़ें: IPL 2024: चोटिल हार्दिक पांड्या अगर हुए बाहर, तो क्या रोहित शर्मा करेंगे मुंबई की कप्तानी?
The post KKR vs LSG: कोलकाता ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, रिंकू सिंह की जगह हर्षित राणा को मिला मौका appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment