MI vs DC: मैच से पहले ही टूट गया हार्दिक का दिल; बोलते रह गए मुंबई के कप्तान, नहीं मिला साथ
IPL 2024 MI vs DC: आईपीएल 2024 का 20वां मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली के कप्तान ऋषभ पंत ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। अभी तक हर मैच में देखा गया है कि हार्दिक पांड्या जब भी टॉस के लिए मैदान पर आते हैं तो स्टेडियम से रोहित-रोहित की आवाज आने लगती है। इस मैच से पहले जब हार्दिक फिर से टॉस के लिए आए तो इस बार भी उनको फैंस द्वारा कोई चीयरअप नहीं मिला।
मुंबई को सपोर्ट करने पहुंचे 18 हजार बच्चे
वहीं इस मैच में मुंबई इंडियंस को सपोर्ट करने स्टेडियम में 18 हजार बच्चे टीम को सपोर्ट करने पहुंचे थे। दरअसल आईपीएल में एक दिन को मुंबई इंडियंस ईएसए दिवस के रूप में मनाती है। आज मुंबई वहीं अपने होम ग्राउंड पर ईएसए दिवस मना रही है।
Hardik Pandya is speaking in wankhede, not a single kid cheered for him in the stadium…!!!😭🥲
– All are Hitman fans…!!!🔥#MIvsDCpic.twitter.com/bg7lfvuNOh
— Ajmul45 (@Ajmul45) April 7, 2024
जिसके चलते ही 18 हजार बच्चे हार्दिक पांड्या की टीम मुंबई इंडियंस को सपोर्ट कर रहे हैं। वहीं जब हार्दिक पांड्या टॉस के लिए आए तो उन्होंने भी इन बच्चो को जिक्र किया। वहीं इस दौरान देखा गया जब हार्दिक बोल रहे थे तो बच्चों की तरफ से भी उनको ज्यादा चीयरअप नहीं मिला।
अपडेट हो रही है..
The post MI vs DC: मैच से पहले ही टूट गया हार्दिक का दिल; बोलते रह गए मुंबई के कप्तान, नहीं मिला साथ appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment