Header Ads

टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तान वापस नहीं लौटेंगे ये खिलाड़ी, UK में परिवार के साथ बिताएंगे समय

Pakistan players gone on leave: पाकिस्तान का प्रदर्शन टी 20 वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा है। टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई है। पाकिस्तान को भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा। आयरलैंड के खिलाफ भी पाकिस्तान को मुकाबला जीतने के लिए पसीना बहाना पड़ा। वहीं, वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद बाबर आजम सहित 5 खिलाड़ी यूनाइटेड किंगडम छुट्टी मनाने गए हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस छुट्टी की परमिशन दे दी है।

इंग्लैंड रवाना हुए खिलाड़ी

रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तान के कप्तान आजम खान, हारिस रऊफ, शादाब खान, मोहम्मद आमिर और इमाद वसीम इंग्लैंड रवाना हो गए हैं। सभी खिलाड़ी इस दौरान अपने दोस्तों और परिवार के साथ समय बिताएंगे। अगर वर्ल्ड कप की बात करें तो पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है। टीम को अमेरिका और भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है। अमेरिका के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान की टीम को काफी ज्यादा आलोचना का सामना करना पड़ा था। इसके अलावा भारत के खिलाफ भी टीम ने अपने प्रदर्शन से सभी को निराश ही किया था।

लोकल क्लब में खेल सकते हैं खिलाड़ी

रिपोर्ट्स के अनुसार, खिलाड़ी लोकल क्लब से बात भी कर सकते है। वो काउंटी क्रिकेट में नहीं खेलेंगे लेकिन वो अपने खेल में सुधार के लिए लोकल क्लब से जुड़ सकते हैं। खिलाड़ी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने से पहले कुछ समय का ऑफ लेना चाहते हैं।

बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी हैं अगली सीरीज

पाकिस्तान को नेक्स्ट सीरीज अगस्त में खेलनी हैं। ये सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ होगी। दो मैचों की इस टेस्ट सीरीज में हिस्सा लेने के लिए खिलाड़ियों के पास अभी काफी ज्यादा समय है। पाकिस्तान के लिमिटेड ओवर के कोच गैरी कर्स्टन और सहायक कोच अजहर महमूद भी अपने-अपने घरों के लिए रवाना हो गए हैं । वो भी अगस्त तक वापस टीम से जुड़ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप

The post टी20 वर्ल्ड कप में हार के बाद पाकिस्तान वापस नहीं लौटेंगे ये खिलाड़ी, UK में परिवार के साथ बिताएंगे समय appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.