T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैचों पर बारिश का खतरा, रद्द हो सकते हैं ये मैच
T20 World Cup 2024 Super 8: टी20 विश्व कप में अब लीग मुकाबले लगभग खत्म हो चुके हैं। 19 जून से सुपर-8 के मैचों की शुरुआत होने जा रही है। सुपर-8 के सभी मैच वेस्टइंडीज में खेले जाएंगे। टीम इंडिया का पहला सुपर-8 का मैच अफगानिस्तान से 20 जून को होगा। वहीं लीग मैचों की तरह अब सुपर-8 के मैचों पर भी बारिश का साया मंडरा रहा है।
हमने देखा बारिश के चलते कई लीग मैचों को भी रद्द कर दिया गया था। जिससे कई टीमों की मुश्किल भी बढ़ गई थी। वहीं अब बारिश के चलते सुपर-8 में भी कई मैच रद्द हो सकते हैं। टीम इंडिया का कनाडा के साथ होने वाला लीग मुकाबला भी बारिश के चलते रद्द हो गया था।
वीडियो में देखें पूरी जानकारी…
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप
The post T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैचों पर बारिश का खतरा, रद्द हो सकते हैं ये मैच appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment