Header Ads

नेपाल के इस गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला था वीजा

T20 World Cup 2024: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में इस बार छोटी टीम के खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत खूब लोकप्रियता बटोरी है। इन्हीं खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन से इस वर्ल्ड कप में उलटफेर भी हुए हैं। इन छोटी टीमों में भारत का पड़ोसी देश नेपाल भी शामिल है। नेपाल की टीम ने इस वर्ल्ड कप में अपने खेल से लोगों का दिल जीता है। टीम भले ही ग्रुप स्टेज में कोई भी मैच नहीं जीत पाई हो और सुपर-8 की दौड़ से बाहर हो गई हो। लेकिन उसने अपने दमदार प्रदर्शन से साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश जैसी बड़ी टीमों को परेशानी में जरूर डाला। साउथ अफ्रीका और श्रीलंका दोनों ही टीमों के खिलाफ नेपाल ने दमदार प्रदर्शन किया और जीता हुआ मैच अनुभव में कमी होने के चलते अंतिम समय पर गंवा दिया। नेपाल भले ही अपने सभी मुकाबले हार गई हो लेकिन क्रिकेट जगत में उसके प्रदर्शन की सराहना हो रही है। इसी बीच नेपाल के एक खिलाड़ी ने टी20 क्रिकेट में इतिहास रच दिया है। आइए जानते हैं कि नेपाल के किस गेंदबाज ने कौन सी उपलब्धि बटोरी है।

ये भी पढ़ें;- T20 WC 2024: नेपाल के साथ हो गया धोखा? अंपायर ही बना ‘विलेन’

किस खिलाड़ी ने रचा इतिहास

नेपाल के स्पिन गेंदबाज संदीप लामिछाने ने टी20 वर्ल्ड कप में आज बांग्लादेश के खिलाफ खेलते हुए बड़ी उपलब्धि अपने नाम की। संदीप लामिछाने इस मैच में 2 विकेट हासिल करके टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। संदीप ने 54 टी20 मैच खेलकर 100 विकेट हासिल किए हैं। जबकि टी20 में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज अफगानिस्तान के खिलाड़ी राशिद खान हैं। राशिद खान ने 53 मैचों में 100 विकेट लिए थे। इस सूची में तीसरे नंबर पर श्रीलंका के वानिंदु हसरंगा शामिल हैं, जिन्होंने 63 मैच में 100 विकेट लिए थे।


ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप

कैसा रहा है संदीप लामिछाने का करिअर

संदीप लामिछाने ने नेपाल के लिए अब तक 54 टी20 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 6.22 की इकॉनमी के साथ कुल 100 विकेट चटकाए हैं। संदीप ने एक मैच में 5 विकेट और 2 मैच में 4-4 विकेट भी हालिस किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9 रन देकर 5 विकेट लेने का रहा है। वहीं, अगर वनडे मैचों की बात की जाए तो संदीप लामिछाने ने कुल 51 एकदिवसीय मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 4.38 की इकॉनमी के साथ 112 विकेट लिए हैं। वनडे मैचों में संदीप लामिछाने ने 3 मैचों में 5-5 विकेट लिए हैं। एक मैच में उन्होंने 6 विकेट भी हासिल किए हैं।

ये भी पढ़ें:- ‘ये कैसे हुआ…’, पॉल कफलिन का कैच देखकर बेन स्टोक्स ने दबाई दांतों तले उंगली, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

ये भी पढ़ें: Video: सुपर-8 के मैचों में बारिश आई तो सेमीफाइनल में कैसे पहुंचेंगी टीमें, समझें पूरा समीकरण


आईपीएल भी खेल चुके हैं संदीप लामिछाने

नेपाल के क्रिकेटर संदीप लामिछाने आईपीएल भी खेल चुके हैं। उन्हें 2018 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने 20 लाख रुपये के बेस प्राइज में अपनी टीम के साथ जोड़ा था। संदीप ने आईपीएल में कुल 9 मैच खेले हैं। इसमें उन्होंने 8.34 की इकॉनमी के साथ कुल 13 विकेट हासिल किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 36 रन देकर 3 विकेट लेने का रहा है।

ये भी पढ़ें:- तंजीम हसन ने टी20 वर्ल्ड कप में रचा इतिहास, ट्रेंट बोल्ड और अजंता मेंडिस जैसे गेंदबाजों को भी छोड़ा पीछे

वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला था वीजा

नेपाली क्रिकेटर संदीप लामिछाने पर दुष्कर्म का आरोप था, जिसकी वजह से उन्हें वर्ल्ड कप खेलने के लिए वीजा नहीं दिया गया था। वर्ल्ड कप शुरू होने के बाद संदीप लामिछाने को हाईकोर्ट से राहत मिली, जिसके बाद संदीप टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए वेस्टइंडीज पहुंचे। इससे पहले टीम का पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ अमेरिका में था, जोकि बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

ये भी पढ़ें:- ‘मुझे बनाओ PCB चीफ फिर देखो’, पाकिस्तानी टीम पर बुरी तरह बिफरे ‘बदो बदी’ वाले चाहत फतेह अली खान

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप

ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: बाबर आजम ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, चौंकाने वाले बयान पर भड़क गए फैंस

The post नेपाल के इस गेंदबाज ने रच दिया इतिहास, वर्ल्ड कप के लिए नहीं मिला था वीजा appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.