Header Ads

AUS vs AFG: मोहम्मद नबी ने T20 में रचा इतिहास, विराट-धोनी से हैं आगे

T20 World Cup 2024 AUS vs AFG: टी20 विश्व कप में आज ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला जा रहा है। जो भी टीम इस मैच को जीतेगी वो सेमीफाइनल की तरफ मजबूत कदम बढाएगी। वहीं इस मैच में अफगानिस्तान टीम के सबसे सीनियर खिलाड़ी मोहम्मद नबी के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई है। ऐसा करने वाले मोहम्मद नबी अब अफगानिस्तान के पहले खिलाड़ी बन गए हैं।


400 टी20 मैच खेलने वाले पहले अफगानिस्तानी खिलाड़ी




ऑस्ट्रेलिया के सुपर-8 मुकाबले में जैसे ही अफगानिस्तान की टीम खेलने उतरी वैसे मोहम्मद नबी के नाम एक खास उपलब्धि दर्ज हो गई। नबी अब अफगानिस्तान के लिए 400 टी20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इस मामले में नबी ने टीम इंडिया के दो पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को भी पीछे छोड़ दिया है। विराट कोहली ने अभी तक 396 टी20 मैच खेले हैं। जबकि एमएस धोनी ने अपने करियर में 391 टी20 मैच खेले थे।



𝟒𝟎𝟎 𝐓𝟐𝟎𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐏𝐫𝐞𝐬𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭 𝐍𝐚𝐛𝐢! 🚩


Congratulations to our cricketing ace @MohammadNabi007 for reaching this incredible milestone. He’s a true legend with 𝟓𝟖𝟓𝟔 runs at an average of 21.45 and 𝟑𝟒𝟗 wickets at 24.71 & 7.03 RPO. 🤩#AfghanAtalan pic.twitter.com/jD3jy49ESf


— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 23, 2024





ये भी पढ़ें:- AUS vs AFG: पैट कमिंस ने रच दिया इतिहास, लगातार दूसरे मैच में किया ये कारनामा


अफगानिस्तान ने बनाए 148 रन




ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 148 रन बनाए थे। अफगानिस्तान की सलामी जोड़ी ने इस मैच में एक बार फिर कमाल का प्रदर्शन किया। सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 100 से ज्यादा रन जोड़े। अफगानिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए गुरबाज ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली। अपनी पारी के दौरान गुरबाज ने 4 चौके और 4 छक्के लगाए थे। इसके अलावा इब्राहिम जादरान ने 51 रनों की पारी खेली।



3rd 100 Runs opening Partnership this #T20WorldCup! Turning this into their habit now!👏@RGurbaz_21 (48*) 🤝 @IZadran18 (45*)


📸: ICC/Getty#AfghanAtalan | #T20WorldCup | #AFGvAUS | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/LiyQsMRKwx


— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 23, 2024





ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: साउथ अफ्रीका के स्टार खिलाड़ी पर ICC का एक्शन, मैच के बाद गिरी गाज


ये भी पढ़ें:- Video: ऑस्ट्रेलिया मैच से पहले जान लें सेमीफाइनल में किससे भिड़ेगी टीम इंडिया?


The post AUS vs AFG: मोहम्मद नबी ने T20 में रचा इतिहास, विराट-धोनी से हैं आगे appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/T8fGRt

No comments

Powered by Blogger.