Header Ads

PAK vs IRE: इंग्लिश से है तौबा! शाहीन अफरीदी से पूछा गया सवाल, कुछ और ही देने लगे जवाब

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 में पाकिस्तान का मुकाबला आयरलैंड से हो रहा है। इस मैच में पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट हासिल किए। हालांकि वो अपनी गलत इंग्लिश की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।


जानें क्या है पूरा मामला


दरअसल, आयरलैंड की पारी के 14वें ओवर की तीसरी गेंद पर आयरलैंड के बल्लेबाज मार्क आडायर ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की। इस दौरान शाहीन अफरीदी और उस्मान दोनों ही इस कैच को पकड़ने के लिए आ गए। इस दौरान दोनों ही एक-दूसरे से टकरा गए और मैदान में ही गिर गए।


 



What happens in the field during a collision?


Shaheen Afridi

“Oh yeah, still u know a ball is swinging till the old ball is helping the fast bowler so I think there is very good job as a bowling unit.”


Sawaal Kuch Jawaab Kuch Orr 😂😂#PAKvIRE… pic.twitter.com/ltlasDKDUz


— میر إبرہ🥀 (@meerabra291) June 16, 2024





आयरलैंड की पारी के बाद शाहीन शाह अफरीदी से इसको लेकर सवाल किया गया। उनसे पूछा गया था कि उनके और उस्मान के बीच टक्कर कैसे हुई थी। हालांकि उन्हें ये सवाल इंग्लिश में पूछे जाने की वजह से समझ में नहीं आया और उन्होंने गलत जवाब देते हुए कहा, नई बॉल स्विंग हो रही थी और पुरानी बॉल से भी गेंदबाजों को मदद मिल रही थी। मुझे लगता हैं कि एक बॉलिंग यूनिट के रूप में हमने अच्छा किया है। ‘


आयरलैंड के बल्लेबाज हुए फेल


पाकिस्तान के गेंदबाजों के आगे आयरलैंड का कोई भी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सका और पूरी टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 106 रन का स्कोर ही बना सकी। आयरलैंड की तरफ से ग्रेथ डेनली ने 31 और जोशुआ लिटिल 22 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान की तरफ से शाहीन अफरीदी ने चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट किए। उनके अलावा इमाद वसीम ने 8 रन देकर तीन विकेट हासिल किए। मोहम्मद आमिर ने दो विकेट और हारिस रउफ ने एक विकेट हासिल किए हैं।


पाकिस्तान ने हासिल की जीत


107 रन का पीछा करते हुए पाकिस्तान के बल्लेबाज भी कुछ खास नहीं कर पाए और टीम को जीत हासिल करने के लिए काफी ज्यादा संघर्ष करना पड़ा। बाबर आजम ने पाकिस्तान के लिए 32 रन की अहम पारी खेली। इसके अलावा शाहीन शाह अफरीदी ने भी आखिर में दो छक्के लगाकर टीम को जीत दिला दी।


ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: सुपर-8 में पहुंची ये सातवीं टीम, अब इन 2 टीमों के बीच होगा संघर्ष


ये भी पढ़ें: T20 WC 2024: भारत की सेमीफाइनल की राह आसान, इन दो टीमों से कभी नहीं हारी है भारतीय टीम


The post PAK vs IRE: इंग्लिश से है तौबा! शाहीन अफरीदी से पूछा गया सवाल, कुछ और ही देने लगे जवाब appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/T8NBGV

No comments

Powered by Blogger.