T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा
T20 World Cup 2024 super 8: टी20 विश्व कप 2024 में अब सुपर-8 की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो गई है। सुपर-8 के लिए सभी आठ टीमें कंफर्म हो गई है। सभी 8 टीमों को 4-4 के दो ग्रुप में रखा गया है। सुपर-8 में टीम इंडिया ग्रुप एक में है। इस ग्रुप में टीम इंडिया के साथ ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीमों को रखा गया है। वहीं सुपर-8 के ग्रुप दो में यूएसए, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमों को रखा गया है। सुपर-8 के मैचों की शुरुआत 19 जून से होने वाली है। पहला मुकाबला साउथ अफ्रीका और यूएसए के बीच खेला जाएगा।
भारत को इस टीम से रहना होगा सावधान
सुपर-8 में भारतीय टीम का पहला मुकाबला अफगानिस्तान के साथ 20 जून को होगा। ये मुकाबला काफी रोमांचक होने वाला है क्योंकि अफगानिस्तान अब पहले जैसी कमजोर टीम नहीं रही है। इस विश्व कप में राशिद खान की कप्तानी में अफगानिस्तान ने कमाल का प्रदर्शन किया है।
The schedule for the Super Eight stage of the #T20WorldCup has now been finalised 👀
Details ➡ https://t.co/K8gXT3Qngg pic.twitter.com/UPYqnbo3mx
— ICC (@ICC) June 17, 2024
इस टूर्नामेंट में अभी तक अफगानिस्तान एक भी मुकाबला नहीं हारी है। अफगानिस्तान की स्पिन गेंदबाजी उसकी सबसे बड़ी ताकत है। अपनी गेंदबाजी के दम पर ही अफगानिस्तान ने सभी मैच जीते हैं। ऐसे में टीम इंडिया के सामने अफगानिस्तान के स्पिनर्स की कड़ी चुनौती होगी। टीम इंडिया अफगानिस्तान को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लेना चाहेगी।
Super Eight groups are locked 🔒
Who are the favourites to make it to the #T20WorldCup 2024 semi-finals? 👀 pic.twitter.com/fe0OkJpx2t
— ICC (@ICC) June 17, 2024
ये भी पढ़ें:- ‘मुझे बनाओ PCB चीफ फिर देखो’, पाकिस्तानी टीम पर बुरी तरह बिफरे ‘बदो बदी’ वाले चाहत फतेह अली खान
ये खिलाड़ी पड़ सकते हैं भारी
इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं। गुरबाज अभी तक 3 मैचों में 154 के स्ट्राइक रेट से 167 रन बना चुके हैं। इस दौरान वे 2 अर्धशतक भी लगा चुके हैं। इसके अलावा गेंदबाजी में फजलहक फारूकी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं।
.@FazalFarooqi10 continues to breathe 🔥 with the ball and stay at the 🔝 of the #T20WorldCup. 👏#AfghanAtalan | #AFGvPNG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/atEhwRCUhh
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) June 14, 2024
हर मैच में फजहलक टीम को मुश्किल समय में विकेट चटकाकर दे रहे हैं। अभी तक 3 मैचों में फजहलक 12 विकेट अपने नाम कर चुके हैं। इसके अलावा राशिद खान भी कमाल की गेंदबाजी कर रहे हैं। ऐसे में अब टीम इंडिया को इन खिलाड़ियों से थोड़ा सावधान रहना होगा।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 की 8 टीमें पक्की, 12 टीमें बाहर; 4-4 टीमों के बने 2 ग्रुप
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: बाबर आजम ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा, चौंकाने वाले बयान पर भड़क गए फैंस
The post T20 WC 2024: सुपर-8 में टीम इंडिया के मैच कंफर्म, ऑस्ट्रेलिया नहीं इस टीम से होगा खतरा appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment