T20 WC 2024: राशिद से नहीं इस गेंदबाज से बचकर रहना होगा रोहित-कोहली को, हासिल कर चुका है अभी तक 12 विकेट
T20 World Cup 2024: T20 World Cup 2024: ग्रुप स्टेज में अजेय रहने के बाद अब टीम इंडिया सुपर 8 में प्रवेश कर चुकी है। टीम का पहला मुकाबला अफगानिस्तान से होना है। ये मुकाबला 20 जून को बारबाडोस में खेला जाएगा। सभी की निगाह विराट कोहली और राशिद खान के बीच होने वाले जंग को लेकर टिकी हुई है। लेकिन अफगानिस्तान की टीम रोहित शर्मा और विराट कोहली की पुरानी कमजोरी का फायदा उठा सकती है।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों से होती है कोहली और रोहित को दिक्कत
रोहित शर्मा और विराट कोहली कई बार बाएं हाथ के तेज गेंदबाजों के सामने संघर्ष करते हुए नजर आते हैं। ट्रेंट बोल्ट, स्टार्स, मोहम्मद आमिर और शाहीन शाह अफरीदी कई बार इस कमजोरी का फायदा भी उठा चुके हैं। फजलहक फारूकी भी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। उन्होंने अपनी स्विंग और कंट्रोल से सभी को प्रभावित किया है। ऐसे में विराट कोहली और रोहित शर्मा को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत है।
A crucial win to qualify for the Super Eight 👌
Another special guest in today’s Best Fielder 👏 🥇
Any guesses who? 🤔 – By @RajalArora #T20WorldCup | #TeamIndia | #USAvIND
WATCH 🎥 🔽https://t.co/0eLcXIdOai
— BCCI (@BCCI) June 13, 2024
हासिल किए सबसे ज्यादा विकेट
अफगानिस्तान के तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी ने अभी तक टी 20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। वो 4 मैचों में 14 विकेट हासिल कर चुके हैं। इस दौरान उनका औसत 6.66 का रहा है। न्यूजीलैंड के खिलाफ ग्रुप स्टेज में उन्होंने तहलका मचा दिया था। उन्होंने 17 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। उनकी शानदार गेंदबाजी की दम पर ही अफगानिस्तान ने न्यूजीलैंड को 84 रन से हराया दिया था। हालांकि, वेस्टइंडीज के खिलाफ उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला है, लेकिन वो नई गेंद से स्विंग करा सकते हैं। इस वजह से टीम इंडिया के बल्लेबाजों को उनसे बचकर रहना होगा।
Into the Super 8s ✅
Captain Rohit Sharma speaks ahead of the Super 8s as #TeamIndia prepare for the next stage in the nets 🙌 – By @RajalArora
WATCH 🎥🔽 #T20WorldCup | @ImRo45 https://t.co/EF903a1BRp
— BCCI (@BCCI) June 18, 2024
कोहली और रोहित कर रहे हैं संघर्ष
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों ही अभी तक वर्ल्ड कप में संघर्ष करते हुए नजर आ रहे हैं। आयरलैंड के मैच में रोहित शर्मा ने अर्धशतक बनाया था, लेकिन इसके बाद उनके बल्ले से भी कोई बड़ी पारी नहीं निकली हैं। विराट कोहली अभी तक दहाई के आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए हैं। ऐसे में इन दोनों ही बल्लेबाजों को शुरूआती ओवर में फजलहक फारूकी से बचकर रहना होगा।
ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: सुपर-8 से पहले लड़खड़ाई अफगानिस्तान, हार के विलेन बन गए ये 5 खिलाड़ी
ये भी पढ़ें:- लौट आया असली T20 का रोमांच! 6 गेंद पर कूट दिए 36 रन, निकोलस पूरन ने दोहरा दिया युवराज वाला कारनामा
The post T20 WC 2024: राशिद से नहीं इस गेंदबाज से बचकर रहना होगा रोहित-कोहली को, हासिल कर चुका है अभी तक 12 विकेट appeared first on News24 Hindi.
Post a Comment