Header Ads

T20 WC 2024: सेमीफाइनल में इन 4 टीमों की जगह लगभग पक्की, बाकी 4 पर मंडराया खतरा

T20 World Cup 2024 Super 8: टी20 विश्व कप में सुपर-8 के मैचों का रोमांच बढ़ता जा रहा है। सुपर-8 की सभी आठ टीमें अभी तक अपने-अपने 1-1 मैच खेल चुकी है। सुपर-8 में सभी टीमों को 3-3 मैच खेलने हैं लेकिन एक-एक मैच के बाद से ही अब सेमीफाइनल की तस्वीर काफी हद तक साफ होती दिखाई दे रही है। अब चार टीमों पर सेमीफाइनल की रेस से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है, जबकि इन चार टीमों का सेमीफाइनल में पहुंचना लगभग तय माना जा रहा है।


सेमीफाइनल में जा सकती है ये 4 टीम




सुपर-8 में सभी 8 टीमों को 4-4 के ग्रुप में बांटा गया है। पहले ग्रुप में भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान की टीम है, जबकि दूसरे ग्रुप में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज और यूएसए की टीम शामिल है। इन सभी टीमों में से भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका की टीम अपना-अपना पहला मैच जीत चुकी है। इन सभी टीमों का नेट रनरेट भी काफी अच्छा है। अब इन टीमों को सेमीफाइनल में पहुंचने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है।



Australia is table topper in group 1


NRR +2.47🥶🥶#AUSvsBAN #T20WoldCup pic.twitter.com/kikNjAt3V8


— Cricketman (@Manojy9812) June 21, 2024






India start their Super Eight phase in style 🤩


They register a thumping victory in Barbados on the back of a Jasprit Bumrah masterclass 👏#T20WorldCup | #AFGvIND | 📝:
https://t.co/BxhniXyQkf pic.twitter.com/aJCFZlqo7p


— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 20, 2024





ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ऑस्ट्रेलिया की जीत ने बदल दिया Points Table का समीकरण, 2 टीमों पर मंडराया खतरा



Rain stops play in Antigua but Australia add two crucial Super Eight points in the bag 🙌#T20WorldCup | #AUSvBAN | 📝:
https://t.co/pbomB56xTM pic.twitter.com/P8SCMJ6F69


— T20 World Cup (@T20WorldCup) June 21, 2024





ये 4 टीम हो सकती है बाहर




सुपर-8 में बांग्लादेश, अफगानिस्तान, वेस्टइंडीज और यूएसए की टीमें अपना-अपना पहला मैच हार चुकी हैं और इन सभी टीमों का नेट रनरेट भी काफी खराब हो गया है। इसके अलावा इन सभी टीमों के अगले मैच अपने से मजबूत टीमों के साथ है, ऐसे में इन टीमों के सामने जीत हासिल करने की काफी बड़ा चुनौती होगी। सुपर-8 के मैचों के बाद इन 8 टीमों में से 4 टीमें ही सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर पाएगी।


ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: ‘सिराज भाई खाना खा रहे हैं..’ प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्यकुमार यादव का मजेदार जवाब; देखें Video


ये भी पढ़ें:- IND vs AFG: भारतीय टीम ने पहली बार बटोरी ये उपलब्धि, जानकर आप भी देंगे शाबाशी


The post T20 WC 2024: सेमीफाइनल में इन 4 टीमों की जगह लगभग पक्की, बाकी 4 पर मंडराया खतरा appeared first on News24 Hindi.


http://dlvr.it/T8Zbjm

No comments

Powered by Blogger.