Header Ads

क्या BCCI ने मान ली गंभीर की 5 शर्तें? अब टीम से इन 4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता

Team India New Head Coach: टीम इंडिया के नए हेड कोच के नाम पर अब लगभग मुहर लगती हुई दिखाई दे रही है। पूर्व दिग्गज भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर जल्द ही नए हेड कोच का पदभार संभाल सकते हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गंभीर की कुछ शर्ते थी जिनको शायद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अब मान लिया है। गौतम की पहली शर्त ये बताई जा रही है कि उनको हेड कोच बनने के बाद टीम इंडिया का पूरा कंट्रोल चाहिए होगा।

इसके अलावा वे कप्तान और सेलेक्टर्स के हिसाब से भी नहीं चलेंगे, ये भी उनकी एक शर्त बताई जा रही है। वहीं रिपोर्ट्स के मुताबिक जैसे ही गंभीर टीम इंडिया के नए हेड कोच बनेंगे उसके बाद 4 खिलाड़ियों का टीम से पत्ता भी कट सकता है।

वीडियों में देखें पूरी जानकारी…

ये भी पढ़ें:- Father’s Day: बेटे को याद कर भावुक हुए शिखर धवन, नहीं हो रहा कोई संपर्क; शेयर किया इमोशनल पोस्ट

The post क्या BCCI ने मान ली गंभीर की 5 शर्तें? अब टीम से इन 4 खिलाड़ियों का कट सकता है पत्ता appeared first on News24 Hindi.

No comments

Powered by Blogger.